23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक हिजाब विवाद: शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की चाकू घोंपकर हत्या, तनाव के बीच स्कूल-कॉलेज बंद

कर्नाटक हिजाब विवाद: कर्नाटक के शिवमोगा में रविवार रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर पर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है. वहीं, घटना के बाद एहतियात के तौर पर पुलिस ने शहर के स्कूलों और कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

कर्नाटक के शिवमोगा में रविवार रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है. वहीं, इलाके में तनाव बढ़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बजरंग दल के जिस कार्यकर्ता की हत्या की गई है उसका नाम हर्ष है. रविवार रात 9 बजे उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जांच कर रही पुलिस फिलहाल इसे हिजाब विवाद से जोड़ रही है. बताया जा रहा है कि, घटना के कुछ दिन पहले उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हिजाब और भगवा शॉल को लेकर पोस्ट लिखा था. ऐसे में पुलिस को शक है कि हर्ष की हत्या के पीछे हिजाब विवाद हो सकता है. हालांकि, सीधे तौर पर अभी पुलिस ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है.

इधर, घटना के बाद शिवमोगा में तनाव काफी बढ़ गया है. हत्या के विरोध में उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगाई. एहतियातन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. बता दें, कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद मामले को लेकर पहले ही तनाव का माहौल है, ऐसे में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या से इलाके में तनाव और बढ़ सकता है. एहतियात के तौर पर पुलिस ने शहर के स्कूलों और कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

गौरतलब है कि कर्नाटक के उडुपी से छिड़ा हिजाब विवाद कई और इलाकों में फैल गया है. स्कूल-कॉलेजों से लेकर सड़कों और सोशल मीडिया के वॉलपेपर पर इसके समर्थन और खिलाफ अभियान चल रहा है. हिजाब विवाद जनवरी महीने में उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज से शुरू हुआ था, जहां कुछ छात्राओं को हिजाब के कारण कॉलेज परिसर में जाने से रोका गया था. जिसके खिलाफ छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की ये हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें