Hijab Row: हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट कल सुनाएगा फैसला
हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट 15 मार्च 2022 यानी कल मंगलवार को फैसला सुनाएगा. हाई कोर्ट की तरफ से सभी याचिकाओं पर सुनवाई पिछले महीने ही पूरी हुई है.
Hijab Row: हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट 15 मार्च 2022 यानी कल मंगलवार को फैसला सुनाएगा. स्कूलों और दूसरे शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहन कर आने को लेकर जारी विवाद के बीच हाई कोर्ट की तरफ से सभी याचिकाओं पर सुनवाई पिछले महीने ही पूरी हुई है. बता दें कि कर्नाटक में हिजाब विवाद का मुद्दा पूरे देश में आग की तरह फैल गया था. जगह-जगह इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे थे. कर्नाटक सरकार ने इस विवाद को देखते हुए स्कूल कॉलेजों को बंद करने का फैसला भी लिया था. हालांकि हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोला गया.
जुमे के दिन हिजाब पहनकर आने का अनुरोध
वहीं आपको बता दें कि हिजाब विवाद को लेकर हुई सुनवाई के दौरान छात्राओं के तरफ से पीठ से शुक्रवार को जुमा होने की वजह से हिजाब पहनकर आने की अनुमति मांगी गई थी. पीठ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस पर विचार किया जाएगा.
कब शुरू हुआ ये विवाद
बता दें कि कर्नाटक के उडुपी में एक सरकारी कॉलेज के कैंपस पिछले साल दिसंबर में पहली बार हिजाब का ये विवाद शुरू हुआ था. इसके तुरंत बाद, दूसरे छात्रों ने हिजाब के विरोध में कॉलेज में भगवा स्कार्फ पहनना शुरू कर दिया था और मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आकर नारेबाजी करने लगे. इस घटना का वीडियो भी खुब वायरल हो रहा था. साथ ही ये एक राजनीतिक मुद्दा बनकर उभरा था. बता दें इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हुई. यूपी चुनाव के मद्देनजर इस मुद्दे काफी उठाया गया. अब लंबी सुनवाई के बाद इस पर कल कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला आने वाला है.