Hijab Row: हिजाब मामले में फैसला सुनाने वाले जज को जान से मारने की धमकी, कहा- जैसा हुआ झारखंड में वैसे ही
Hijab Row: मामले में एड्वोकेट उमापति ने शनिवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास शिकायत दर्ज कराने का काम किया. शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें व्हाट्सऐप पर एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जहां एक व्यक्ति खुलेआम चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी को धमाकी देता नजर आ रहा है.
Karnataka Hijab row: कर्नाटक से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार हिजाब मामले में फैसला सुनाने वाले जज को हत्या की धमकी दी गई है. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और तुरंत कार्रवाई में जुट गई. जानकारी के अनुसार धमकी मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्य न्यायाधीश सहित 3 जजों को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.
दो को पुलिस ने दबोचा
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, हाई कोर्ट के न्यायाधीशों को धमकाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कोवई रहमतुल्लाह नाम के शख्स को तिरुनलवेली से गिरफ्तार किया गया. जबकि 44 साल के जमाल मोहम्मद उस्मानी को तंजवुर से हिरासत में पुलिस ने लिया है.
सोशल मीडिया पर धमकी भरा वीडियो
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो सोशल मीडिया पर धमकी भरा एक वीडियो सामने आया था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. आपको बता दें कि 15 मार्च को हाई कोर्ट ने शैक्षिणिक संस्थानों में यूनिफार्म को लेकर राज्य सरकार के आदेश को बरकरार रखा था. फिलहाल, मामले में याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
Also Read: Karnataka Hijab row: हिजाब विवाद में परीक्षा छोड़ने वाले Students को कर्नाटक सरकार देगी एक और मौका
क्या है वीडियो में
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस मामले में एड्वोकेट उमापति ने शनिवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास शिकायत दर्ज कराने का काम किया. शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें व्हाट्सऐप पर एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जहां एक व्यक्ति खुलेआम चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी को धमाकी देता नजर आ रहा है. वीडियो में खास बात यह है कि इसमें शख्स झारखंड के न्यायाधीश के हुई कथित हत्या का भी जिक्र करता नजर आ रहा है.
शिकायतकर्ता ने क्या कहा
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वीडियो में बोलने वाले ने कर्नाटक के चीफ जस्टिस को भी झारखंड के जज की तरह मार डालने की बात कही है. इसी तरह की धमकी शख्स ने दी है. वह कह रहा है कि जज कहां टहलने जाते हैं. शख्स ने जज की परिवार के सदस्यों के साथ उडुपी मठ की यात्रा का भी जिक्र किया. यही नहीं कोर्ट के फैसले के बारे में बात करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी उसके द्वारा किया गया. शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि वीडियो शायद तमिलनाडु के मदुरई में शूट करने का काम किया गया है.
Posted By : Amitabh Kumar