Himachal Chunav Result: हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों से साफ होता जा रहा है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इस बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है वो थोड़ी देर में अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे. जयराम ठाकुर ने नई सरकार को शुभकामनाएं भी दी हैं. जयराम ठाकुर ने चुनावी नतीजों पर कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं. आने वाली नई सरकार को शुभकामनाएं.
जनादेश का करेंगे सम्मान: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आते जा रहे हैं साफ होता जा रहा है कि कांग्रेस ने इस बार बाजी मार ली है. कई सीटों पर कांग्रेस जीत गई है तो कई सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि अपने बयान में निवर्तमान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि वोट का अंतर बहुत ज्यादा नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता के फैसले का स्वागत करता हूं. ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
कायम है हिमाचल की परंपरा: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम जैसे-जैसे आ रहे हैं, आंकड़ा साफ होता जा रहा है. प्रदेश की जनता ने एक बार फिर परंपरा को कायम रखा है. दरअसल, हिमाचल में काफी समय से एक बार कांग्रेस की सरकार तो एक बार बीजेपी की सरकार रह रही है. ऐसे में अब एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है. निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़े के मुताबिक, कांग्रेस के खाते में 40 सीटें आती दिखाई दे रही है. वही, बीजेपी के खाते में केवल 25 सीट आयी है.
खरीद फरोख्त से विधायकों को बचाने में जुटी कांग्रेस: हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत की ओर बढ़ रही कांग्रेस को अब खरीद फरोख्त का भी डर सता रहा है. पार्टी अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने में जुट गयी है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कमान सौंपी गई है. बताया जा रहा है विधायकों को शिमला या चंडीगढ़ भेजा जा सकता है.
Also Read: Himachal Polls Result: शिमला या चंढ़ीगड़! कहां भेजे जा रहे हैं विधायक, राजीव शुक्ला ने कही यह बात