Himachal Election 2022: सर्दी में भी नेताओं के छूट रहे ‘पसीने’! कांग्रेस और बीजेपी पर टिकी है AAP की नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई केंद्रीय मंत्री हिमाचल का दौरा का रहे है. सभी पार्टियों के बड़े और छोटे नेता चुनावी दौर में जमीनी स्तर से काम कर रहे है. अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2022 1:33 PM

Himachal Election 2022: मानसून लगभग वापस जाने की कगार पर है. कुछ दिनों में ही मौसम विभाग भी सर्दी के शुरुआत की घोषणा कर देगा. बताया जाता है कि पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी जोर की होती है. लेकिन हिमाचल का हाल कुछ और ही है. विधानसभा के चुनाव सिर पर है. ऐसे में राजनीतिक गर्माहट ने सभी नेताओं के पसीने निकाल दिये है. कुछ नेता टिकट की चाहत में शिमला से दिल्ली की दौड़ लगा रहे है तो कई नेता कार्यक्रमों से लेकर जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने के लिए मैदान-ए-चुनाव में टिकी हुई है.

पीएम मोदी सहित कई मंत्री लगा रहे चक्कर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई केंद्रीय मंत्री हिमाचल का दौरा का रहे है. सभी पार्टियों के बड़े और छोटे नेता चुनावी दौर में जमीनी स्तर से काम कर रहे है. अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन, एससी सम्मेलन से लेकर हर वर्ग के सम्मेलन कर लोगों को लुभाने और उनका विश्वास जीतने का प्रयास जारी है.

बीजेपी चुनावी मैदान पर कितना तैयार?

बात अगर बीजेपी की करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार मैदान में डटे हुए है. पीएम मोदी ने मंडी में वचुअर्ल संबोधन किया वहीं, राजनाथ सिंह कांगड़ा में एक कार्यक्रम कर चुके हैं. अनुराग ठाकुर फील्ड में लगातार डटे हुए हैं. वही किरण रिजिजू भी हिमाचल का एक बार आ चुके हैं. साथ ही ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि बीजेपी समय समय पर कांग्रेस को झटका देने की कोशिश में है.

Also Read: Rajasthan: ‘कुर्सी की राजनीति’ के बीच कांग्रेस विधायक का बयान, कहा- बैठक को लेकर हमें अंधेरे में रखा गया

दावेदारी मजबूत करने में आप कोई कसर नहीं छोड़ रहा

वहीं आम आदमी पार्टी भी अपनी दावेदारी मजबूत करने का कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. AAP इस उम्मीद में है कि पहले कांग्रेस और बीजेपी से कई नेता टिकट नहीं मिलने की वजह से पार्टी से दूरी बना सकते है. और आप उसी को टिकट देकर बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ दांव खेल सकती है. वो विधायक आप के पाले में ही आएंगे. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version