9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में प्रचार का अंतिम दिन, राजनीतक दलों ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर

Himachal Election 2022: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल पूरे दमखम से प्रचार अभियान में जुटे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांगड़ा के सुलह और पांवटा साहिब में रैलियां की. कांग्रेस नेता सह राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सतौन में जनसभा की.

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज यानी गुरुवार को चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा. बीते कुछ दिनों से लगातार प्रचार अभियान में जुटे राजनीतिक दल अब सिर्फ डोर डू डोर कैंपेन कर सकते हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज प्रचार अभियान में जुटे हैं.

राजनीतिक दलों ने लगाया जोर: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल पूरे दमखम से प्रचार अभियान में जुटे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांगड़ा के सुलह और पांवटा साहिब में रैलियां की. अमित शाह के अलावा बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई और नेताओं ने रैलियां की.

कांग्रेस ने की जनसभा: बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी हिमाचल प्रदेश चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. कांग्रेस नेता सह राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सतौन में जनसभा की. वहीं, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी हिमाचल प्रदेश में प्रचार अभियान में जुटे हैं. कई और कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. हिमाचल में कांग्रेस ने विजय आशीर्वाद रैली भी निकाली है.

पीएम मोदी ने की थी रैली: गौरतलब है कि हिमाचल चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक रैली की थी. अपनी रैली में पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि एक बार फिर बीजेपी को मौका दें. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जो पार्टी ठीक से विपक्ष की समस्याओं को नहीं रख सकी वो जनता की समस्या का समाधान कैसे करेगी.

हिमाचल में चुनाव: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. प्रदेश में चुनाव 12 नवंबर को है. 68 सीटों में चुनाव एक ही दिन में हो जाएगा. 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से कोई भी पार्टी लगातार दो बार विधानसभा का चुनाव नहीं जीत पाई है. काफी समय से बारी-बारी से कांग्रेस और बीजेपी की सरकार बनती रही है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें