‘आजादी के आंदोलन में हिमाचल प्रदेश की अहम भूमिका’, मंडी की वर्चुअल रैली में बोले पीएम मोदी
PM Modi in Mandi : पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तय कार्यक्रम के तहत मुझे अब तक मंडी पहुंच जाना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है. मैं सबसे पहले क्षमा प्रार्थी हूं, दिल्ली से ही आप सभी से संवाद कर रहा हूं.
PM Modi in Mandi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से पड्डल मैदान मण्डी में आयोजित ‘‘युवा विजय संकल्प रैली’’ को संबोधित किया. उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से कहा कि हिमाचल की युवा शक्ति ने हमेशा अलग-अलग मोर्चों पर देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। आज़ादी के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पर हुए हमले से लेकर कारगिल युद्ध तक हिमाचल के जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मां भारती का सर ऊंचा रखा है.
मौसम खराब होने की वजह से मंडी नहीं पहुंच पाये पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तय कार्यक्रम के तहत मुझे अब तक मंडी पहुंच जाना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है. मैं सबसे पहले क्षमा प्रार्थी हूं, दिल्ली से ही आप सभी से संवाद कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आजादी के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर से लेकर कारगिल युद्ध तक हिमाचल के जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मां भारती का सिर ऊंचा रखा है.
आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल की युवा शक्ति ने हमेशा अलग-अलग मोर्चों पर देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है. पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम समेत हिमाचल के अनेक सेनानियों ने आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर देना, हमेशा से भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. मुख्यमंत्री हों, सांसद हों, मंत्री हों, भाजपा देश का वो राजनीतिक दल है जिसमें हर जगह युवाओं का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है.
LIVE : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की वर्चुअल माध्यम से पड्डल मैदान, मण्डी में आयोजित ‘‘युवा विजय संकल्प रैली’’ को संबोधित करते हुए।#HPYouthWithModi https://t.co/ePXH7Er4K5
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) September 24, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोग, हिमाचल के युवा भी, भाजपा सरकार की वापसी का मन बना चुके हैं. हिमाचल के युवा जानते हैं कि साफ नीयत के साथ, ईमानदार नीयत के साथ हिमाचल का विकास कोई कर सकता है, तो वो भाजपा ही है.
अनेक नए संस्थान शुरू किये गये
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में देश में उच्च शिक्षा के लिए अनेक नए संस्थान शुरू किये जा चुके हैं. IIT मंडी के अलावा IIM सिरमौर ऊना में IIIT और बिलासपुर में AIIMS. हर बड़े सेक्टर से जुड़े देश के जितने प्रीमियम संस्थान है वो आज हिमाचल में भी है. उन्होंने कहा कि मैं ख़ुद भी हिमाचल की देवसंस्कृति और हिमाचल के हस्तशिल्पों से बहुत अभिभूत रहता हूं. हिमाचल की इसी विशेषता को प्रोत्साहन देने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं.
टूरिज्म सेक्टर का जिक्र
आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृतकाल में भारत की अर्थव्यवस्था को, देश में रोजगार निर्माण को एक बड़ा बल जिस सेक्टर से मिलने वाला है, वो है हमारा टूरिज्म सेक्टर. मैं खुद भी हिमाचल की देव संस्कृति और हिमाचल के हस्तशिल्पियों से बहुत अभीभूत रहता हूं. उन्होंने कहा कि कुल्लू शॉल हो, किन्नौरी शॉल हो, चंबा रुमाल हो, कांगड़ा पेंटिंग्स हो या लाहौली गर्म जुराबें इन सभी को GI टैग किया गया है. दुनिया में इनकी प्रतिष्ठा बनी है.
हिमाचल प्रदेश में बल्क ड्रग्स पार्क
पीएम मोदी ने कहा कि देश में दवाओं के रॉ-मैटेरियल में आत्मनिर्भरता के लिए आज जो काम चल रहा है, उसके लिए अपने हिमाचल प्रदेश में बल्क ड्रग्स पार्क बनाया जा रहा है. देश के चार राज्यों में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाए जा रहे हैं, उसमें भी हिमाचल एक राज्य है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पिछले तीन वर्ष में देश के सात करोड़ से अधिक नए घरों को नल से जल मिलने लगा है. हिमाचल प्रदेश के आठ लाख से ज्यादा परिवारों को भी नल से जल की सुविधा मिली है.
Looking forward to being among our energetic Karyakartas at the @BJYM Yuva Vijay Sankalp Rally in Mandi, Himachal Pradesh today. The NDA government has undertaken various initiatives aimed at empowering our Yuva Shakti and ensuring they become self-reliant.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2022
पीएम मोदी का ट्वीट
अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट किया कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज युवा विजय संकल्प रैली है. ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की रैली में शामिल होने को लेकर उत्सुक हूं. एनडीए सरकार ने हमारी युवा शक्ति को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बहुत सी पहल की हैं.
Also Read: PM Modi in Mandi: पीएम मोदी के हिमाचल पहुंचने से पहले कांग्रेस हमलावर, कहा- युवा सबसे ज्यादा परेशान
एक लाख से अधिक युवा हिस्सा लेंगे
रैली से पहले भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इस रैली में हिमाचल प्रदेश के एक लाख से अधिक युवा हिस्सा लेंगे. हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग का एक उच्च स्तरीय दल चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर है. हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव आर डी धीमान और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के साथ बैठक की थी.
कांग्रेस हमलावर
कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति, खाली पड़े पदों, राज्य पर 70 हजार करोड़ रुपये के कर्ज तथा किसानों एवं बागवानी करने वालों के साथ की गयी ‘वादाखिलाफी’ पर जवाब देना चाहिए. पार्टी के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला ने यह आरोप भी लगाया कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने प्रदेश की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री को गुमराह किया है तथा ‘युवा विजय संकल्प’ रैली एक मजाक है.