Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री पर फैसला लेने के लिए कांग्रेस विधायक शुक्रवार को शिमला में बैठक करेंगे. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज दोपहर तीन बजे राज्य कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहेंगे. जानकारी हो कि 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने सत्ता विरोधी लहर पर सवार होकर 40 सीटें जीतीं है.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत के साथ, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे प्रमुख दावेदार माना जा रहा है, वहीं इसके बाद पार्टी के पूर्व प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू और निवर्तमान सीएलपी नेता मुकेश अग्निहोत्री भी इस रेस में प्रमुख रूप से बने हुए है. ऐसे में कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद के ऐसे चेहरे पर फैसला करना होगा जो पार्टी को आगे चलकर बांध सके. कहा यह भी जा रहा है कि यह कांग्रेस के लिए फौरी चुनौती है. नवनिर्वाचित विधायक अपने नेता के बारे में फैसला करने के लिए जल्द ही बैठक करेंगे.
हालांकि प्रतिभा सिंह ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा और विधायक नहीं हैं, उन्होंने राज्य भर में बड़े पैमाने पर प्रचार किया था. निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले से उपचुनाव जीतने के बाद सिंह वर्तमान में मंडी सांसद हैं. वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की विरासत को भी आगे बढ़ा रही हैं, जिन्होंने चार दशक से अधिक समय तक राज्य में कांग्रेस का नेतृत्व किया. पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि सिंह को अधिकांश विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जो लंबे समय तक पहाड़ी राज्य में कांग्रेस के निर्विवाद नेता रहे वीरभद्र सिंह के प्रति अपनी निष्ठा रखते हैं.
Also Read: Gujarat Election Result : गुजरात में BJP को विजयमाला, ‘आप’ के झाड़ू में फंसी कांग्रेस के हाथ आयीं 17 सीट
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने जहां 40 सीटें जीतीं, वहीं बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की. निर्दलीयों ने तीन सीटें जीतीं और आप राज्य में अपना खाता खोलने में विफल रही. हिमाचल में वोट शेयर के मामले में, कांग्रेस अपने प्रतिद्वंद्वी के 42.99 प्रतिशत की तुलना में 43.88 प्रतिशत वोट पाकर भाजपा से मामूली रूप से आगे है. अन्य को पहाड़ी राज्य में 10.4 फीसदी वोट मिले. हिमाचल प्रदेश में बारी-बारी से सरकारों की लंबी परंपरा रही है और कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर के पक्ष में थी. चुनावों में पार्टी की हार के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस्तीफा दे दिया.