Himachal Election Results: एक फीसदी अधिक वोट पाकर हिमाचल पर कांग्रेस ने किया कब्जा, भाजपा हारी
Himachal Election Results: चुनाव आयोग के आंकड़े बता रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी को अब तक 43.9 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि 42.9 फीसदी वोट भारतीय जनता पार्टी के हिस्से आया है. उसके 11 उम्मीदवार जीत चुके हैं, जबकि 15 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. इस तरह भाजपा 26 विधानसभा सीटें जीतती दिख रही है.
Himachal Election Results: हिमाचल प्रदेश में एक फीसदी वोट के अंतर ने प्रदेश के चुनाव परिणाम का गणित बदल दिया. सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कांग्रेस से सिर्फ एक फीसदी वोट कम मिला और वह सत्ता से बेदखल हो गयी. बहुमत से 9 सीटें दूर रह गयी. कांग्रेस और भाजपा के बीच 13 सीटों का अंतर आ गया. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में 11 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि 28 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस को मिले 43.9 फीसदी वोट, भाजपा 43 फीसदी
चुनाव आयोग के आंकड़े बता रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी को अब तक 43.9 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि 42.9 फीसदी वोट भारतीय जनता पार्टी के हिस्से आये हैं. उसके 11 उम्मीदवार जीत चुके हैं, जबकि 15 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. इस तरह भाजपा 26 विधानसभा सीटें जीतती दिख रही है.
Also Read: Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में जानिए क्या है राजनीतिक दलों के दावे-वादे और इरादे
हिमाचल ने आम आदमी पार्टी को किया निराश
दिल्ली में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) पूरे दम-खम के साथ हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए उतरी थी. पार्टी ने दावा किया था कि दिल्ली और पंजाब की तरह हिमाचल प्रदेश में भी इस बार उसकी ही सरकार बनेगी. हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पूरा जोर लगा दिया था.
1.1 फीसदी वोट मिला आम आदमी पार्टी को
रोड शो के साथ-साथ जमकर चुनाव प्रचार भी किया था. लेकिन, यहां के लोगों ने आम आदमी पार्टी के साथ जाने से मना कर दिया. आप को इस प्रदेश में महज 1.1 फीसदी वोट मिले. कुल वोट की बात करें, तो आप को 45,591 वोट मिले हैं. आप को बीएसपी, सीपीआई, सीपीएम और नोटा (NOTA) से ज्यादा वोट मिले हैं.
0.59 फीसदी वोटरों ने नोटा दबाया
सीपीआई को महज 0.01 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि सीपीएम को 0.66 फीसदी मत हासिल हुए हैं. बहुजन समाज पार्टी को 0.35 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं. नोटा (NOTA) को 0.59 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं.
68 विधानसभा सीट हैं हिमाचल प्रदेश में
यहां भाजपा को 43 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस ने 43.9 फीसदी वोट प्राप्त किये हैं. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 35 सीट की जरूरत है. कांग्रेस को उससे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि भाजपा बहुमत के आंकड़े से 9 सीट दूर रह गयी है.