हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ एवं भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में अबतक 21 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 12 लोग घायल हो गये. वहीं 6 लोग लापता बताये जा रहे हैं. इधर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि भारी बारिश के कारण राज्य में बड़ी संख्या में लोग और संपत्ति का नुकसान हुआ है. कल से आज तक 21 लोगों की जान चली गई. 6 लापता हैं.
बाढ़ से 22 लोगों को बचाया गया
हिमाचल में भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ से अबतक कुल 22 लोगों को बचाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के हमीरपुर जिले में आई बाढ़ के बाद फंसे 22 लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण सुबह कांगड़ा जिले में चक्की पुल के ढह जाने के बाद जोगिंदर नगर एवं पठानकोट मार्ग के बीच ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई. रेलवे प्राधिकारियों ने पुल को असुरक्षित घोषित किया था.
Also Read: रांची में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, एयरपोर्ट से सभी उड़ाने कैंसल, तस्वीरों में देखें शहर का हाल
Himachal Pradesh | 21 dead, 12 injured, 6 missing in the last 24 hours as heavy rainfall continues to trigger flashflood situations, landslides & accidents in the state: State Disaster Management Authority
— ANI (@ANI) August 20, 2022
चंबा जिले में भूस्खलन से तीन लोगों की मौत
चंबा जिले में बारिश के कारण भूस्खलन होने के बाद एक मकान के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मंडी जिले में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से एक लड़की की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य लोगों के भी मारे जाने की आशंका है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मंडी में शुक्रवार रात मंडी-कटोला-पराशर मार्ग पर बाघी नाले में एक लड़की का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि बाढ़ में लड़की के परिवार के पांच सदस्यों के भी बह जाने की सूचना है.
मंडी भी बाढ़ से भारी तबाही
अचानक आयी बाढ़ और कई जगहों पर भूस्खलन के कारण मंडी जिले की कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि बल्ह, सदर, थुनाग, मंडी और लामाथच में अचानक आई बाढ़ के बाद घरों और दुकानों में पानी घुस जाने के कारण कई ग्रामीण वहां फंस गए हैं, जबकि कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. सड़क किनारे खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और लोग अपने घरों में फंसे हैं.
बाढ़ में बह गये कांगड़ा घाटी चक्की नदी पर बने रेल पुल को दो पिलर
बाढ़ के कारण कांगड़ा घाटी चक्की नदी रेल पुल के दो स्तंभ भी बह गए. भूस्खलन के बाद पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
25 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश के पूर्वानुमान
हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने 25 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने और कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने का अनुमान है. मोख्ता ने जिला आपातकालीन संचालन केंद्रों (डीईओसी) को सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश दिया, क्योंकि इस अवधि में भूस्खलन, अचानक बाढ़ आने, बादल फटने, चट्टान गिरने, नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने, खराब दृश्यता और आवश्यक सेवाओं में व्यवधान की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इस बीच, 28 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश के भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर कांगड़ा जिला प्रशासन ने एक परामर्श जारी करके पर्यटकों एवं लोगों को नदियों के पास नहीं जाने की सलाह दी है.