Loading election data...

Himachal Polls Result: शिमला या चंढ़ीगड़! कहां भेजे जा रहे हैं विधायक, राजीव शुक्ला ने कही यह बात

Himachal Polls Results: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बढ़त बनाये हुए है. रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा भी पार कर लिया है. लेकिन अब कांग्रेस को विधायकों की खरीद फरोख्त का डर सता रहा है. ऐसे में खबर है कि कांग्रेस विधायकों को शिमला या चंढ़ीगड़ भेज सकती है.

By Pritish Sahay | December 8, 2022 2:22 PM

Himachal Polls Results: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिल रही बढ़त के साथ ही पार्टी की चिंता बढ़ गयी है. कांग्रेस पार्टी विधायकों की खरीद फरोख्त से डर रही है. इसी को लेकर कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं की एक टीम हिमाचल प्रदेश भेज रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शिमला पहुंच रहे हैं.

खरीद-फरोख्त से विधायकों को बचाएंगे- बघेल: मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज करने वाले विधायकों को कांग्रेस चंडीगढ़ बुला रही है. वहीं, सभी कांग्रेस एमएलए शीमला भी जा सकते हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा है कि पार्टी किसी भी हालत में नये विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाएगी. 

हिमाचल में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स! : गौरतलब है कि सियासी पिच पर कई बार रिसॉर्ट पॉलिटिक्स देखने को मिल जाता है. कई बार राजनीतिक दल खरीद फरोख्त के डर से अपने विधायकों को दूसरे राज्य या किसी अन्य स्थान पर भेज देते हैं. कांग्रेस को भी हिमाचल में विधायकों की खरीद फरोख्त का डर सता रहा है. ऐसे में सूत्रों का दावा है कि पार्टी अपने विधायकों को रायपुर या चंडीगढ़ भेज सकती है.

विधायकों को कहां भेजेगी कांग्रेस: वहीं, रुझानों में आ रही बढ़त को लेकर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले से ही चंडीगढ़ में हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और मैं चंडीगढ़ जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शाम तक फैसला करेंगे कि विधायकों को शिमला बुलाना है या चंडीगढ़. उन्होंने कहा कि हम 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हम राज्य में 10 गारंटी लागू करेंगे.

Next Article

Exit mobile version