Himachal Pradesh: दर्दनाक घटना! खेलकर लौट रहे किशोर की कुत्तों के हमले में मौत, शव को नोंचकर किया क्षत-विक्षत
Himachal Pradesh: दोपहर को करीब 12 बजे लकड़ी लाने जा रहे एक दंपत्ति ने एक शव को चार कुत्तों को नोंचते हुए देखा. उन्होंने भगाने की कोशिश की तो कुत्ते दंपत्ति को भी काटने के लिए दौड़े
ऊना (Himachal Pradesh News) : खेल कर घर लौट रहे 14 साल के किशोर पर कुत्तों ने हमला कर दिया. उनके हमले उसकी मौत हो गई. कुत्तों ने उसके शरीर के कई हिस्सों का मांस नोंच लिया था. उन्हें शव को नोंचते देख जब पति-पत्नी ने भगाने की कोशिश की तो उन्होंने उन पर भी हमला किया. किसी तरह पत्थर मारकर उन्होंने खुद को बचाया व पुलिस को खबर की. घटना जिला मुख्याल से लगे गांव कुठार खुर्द में शनिवार को घटी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृत किशोर की परिजनों ने शिनाख्त कर ली है. घटना से इलाके में कुत्तों की दहशत व्याप्त हो गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुठार खुर्द निवाली कर्ण प्रताप 14 साल का बेट सुरेंद्र कुमार शनिवार सुबह वह खेलने निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. दोपहर को करीब 12 बजे लकड़ी लाने जा रहे एक दंपत्ति ने एक शव को चार कुत्तों को नोंचते हुए देखा. उन्होंने भगाने की कोशिश की तो कुत्ते दंपत्ति को भी काटने के लिए दौड़े, लेकिन इन्होंने पत्थर मारकर उन्हें भगाया और अपनी जान बचाई.
Also Read: Himachal Pradesh: बर्फबारी से मंडी की 25 सड़कें बंद, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. कुत्तों ने शव बुरी तरह से नोंच दिया था. वह उसका कान, नाक और होंठ पूरा खा चुके थे. ऐसे में शव की शिनाख्त भी मुश्किल हो रही थी, लेकिन परिजनों ने कपड़ों आदि से उसकी पहचान की. अब शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. बताया जा रहा है कि उक्त कुत्ते जंगल में शिकार करते हैं. वे जंगली मोर व अन्य पर भी यह हमला करते हैं. माना जा रहा है कि खेल कर वापस आते समय उन्होंने किशोर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण साफ होंगे. मामले में जांच जारी है. उधर, इस घटना से क्षेत्र में शोक लहर है.