हिमाचल में 104 पदों पर दंत चिकित्सकों की होगी नियुक्ति, CM जय राम की अध्यक्षता में कैबिनेट ने लिया फैसला

राज्य में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके. इसके लिए सरकार ने कई निर्णय लिए. सरकार ने राज्य की राजधानी शिमला से कुल्लू और धर्मशाला के लिए हवाई यात्रा के परिचालन को मंजूरी दी.

By Piyush Pandey | October 12, 2022 8:51 AM
an image

हिमाचल प्रदेश चुनाव में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. इससे पहले जय राम ठाकुर कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. मंगलवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में 104 दंत चिकित्सकों को अनुबंध के आधार पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया. वहीं, हजारों ऑउटसोर्स कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई. इसके अलावा राजधानी शिमला से कुल्लु और धर्मशाला के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी.

104 दंत चिकित्सकों के पद पर होगी नियुक्ती

कैबिनेट की बैठक में दंत चिकित्सक के 104 पदों पर नियुक्ति के लिए निर्णय लिया गया. सरकार 104 पदों पर अनुबंध के आधार पर नियुक्ति करेगी. इनमें 50 फीसदी पदों पर हिमाचल प्रेदश लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी. जबकि 50 फीसदी पद बैच के आधार पर भरे जाएंगे. इसके अलावा राज्यभर में आयुष विभाग के तहत 22 होम्योपैथिक स्वास्थ्य खोले जाएंगे, जिसके लिए चिकित्सा अधिकारियों की भी नियुक्ति सरकार करेगी.

ऑउटसोर्स कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत

हिमाचल में दिसंबर महीने में चुनाव होने हैं. इससे पहले सरकार ने हजारों ऑउटसोर्स कंपनियों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी. सरकार के अनुसार ऑउटसोर्स कंपनियों में भर्ती के लिए जबतक कॉरपोरेशन का गठन नहीं किया जाता है, तबतक कंपनी द्वारा किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा. राज्य में करीब 30 हजार ऑउटसोर्स कंपनी तैनात हैं.

Also Read: JP Nadda in Himachal Pradesh: बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए मांगा सामूहिक समर्थन
शिमला से कुल्लू और धर्मशाला के लिए हवाई सेवाएं होंगी शुरू

राज्य में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके. इसके लिए सरकार ने कई निर्णय लिए. सरकार ने राज्य की राजधानी शिमला से कुल्लू और धर्मशाला के लिए हवाई यात्रा के परिचालन को मंजूरी दी. कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शिमाल सेे कुल्लू के लिए सप्ताह में 4 बार उड़ाने शुरू की जाएंगी, जबकि शिमला से धर्मशाला के लिए सप्ताह में 3 बार उड़ानें शुरू की जाएंगी. इस फैसले से राज्य में पर्यटन के अलावा कनेक्टिविटी भी प्रदान की जा सकेगी. वहीं, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा की गई जितनी भी घोषणाएं थी, सरकार ने सभी पर अपनी मंजूरी दी है.

Exit mobile version