14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में बादल फटा : पांच की मौत, स्कूल-काॅलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आयीं हैं. भूस्खलन की वजह से कई रोड ब्लाॅक है और कई पर आवागमन बाधित है. शिमला चंडीगढ़ रोड भी इस वजह से बाधित हो गया है.

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने की घटना हुई है जिसमें पांच लोगों के मारे जाने और तीन के लापता होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार इस घटना में दो घर और एक गौशाला बह गये. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों की ओर से दी गयी है.

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आयीं हैं. भूस्खलन की वजह से कई रोड ब्लाॅक है और कई पर आवागमन बाधित है. शिमला चंडीगढ़ रोड भी इस वजह से बाधित हो गया है. ट्रकों और बसों का परिचालन इस सड़क पर बंद कर दिया गया है.


स्कूल और काॅलेज बंद

कंडाघाट के एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य ने जानकारी दी है कि जादोन गांव में बादल फटन से पांच लोगों की मौत हुई है और तीन लोग लापता हैं. इस घटना के बाद बचाव कार्य जारी है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, प्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है. सभी स्कूलों और काॅलेज को 14 अगस्त के लिए बंद कर दिया गया है. पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षाएं आज स्थगित कर दी गयी हैं.

Also Read: Weather Forecast LIVE: उत्तराखंड में आफत की बारिश, जानें UP-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें