Himachal Pradesh Cloudburst : अबतक 13 की मौत, कुछ इस तरह सेना कर रही है मदद, लोगों ने कहा- थैंक्स
Himachal Pradesh Cloudburst : हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों बादल फटने की घटना हुई. इसमें अबतक 13 लोगों की जान गई है. सेना वहां राहत बचाव का काम जारी रखे हुए है. देखें खास वीडियो
Himachal Pradesh Cloudburst : हिमाचल प्रदेश के मंडी और शिमला जिलों में राहत बचाव का काम जारी है. इन इलाकों से चार शव और मिलने के साथ ही राज्य के तीन जिलों में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो चुकी है. 31 जुलाई की रात में कुल्लू के निरमंड, सैंज व मलाणा, मंडी जिले के पधर और शिमला के रामपुर उपखंड में बादल फटने की कई घटनाओं ने भारी तबाही मचायी थी. बादल फटने के बाद से अब भी 40 से अधिक लोग लापता हैं. इस बीच कई भयावह वीडियो हिमाचल प्रदेश से सामने आ रहे हैं जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
27 जून को मानसून के आगमन से लेकर तीन अगस्त तक हिमाचल प्रदेश को 662 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र के अनुसार, बारिश से संबंधित घटनाओं में 79 लोगों की जान जा चुकी है. सेना लगातार लोगों की मदद कर रही है. लोग सेना को कह रहे हैं- थैंक्स
Read Also : Himachal cloudbursts: ड्रोन ढूंढ़ रहा है मलबे में जिंदगी, तस्वीरों में देखें कुल्लू, मंडी और शिमला के हालात