हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर बुधवार को करेंगे नॉमिनेशन फाइल, सिराज विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
भाजपा ने मंगलवार को जानकारी दी है कि करीब 57 वर्षीय जयराम ठाकुर दिन बुधवार तारीख 19 अक्टूबर को अपनी मां ब्रिकू देवी के अलावा 'कुलदेवता' और 'कुलदेवी' का आशीर्वाद लेने के बाद थुनाग के उप-संभागीय मजिस्ट्रेट, सिराज विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) को दस्तावेज सौंपेंगे.
शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नामांकन पत्र दाखिल करने की जानकारी भाजपा की ओर से दी गई है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और आठ दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. हालांकि, विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से भी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.
मां, कुलदेवता और कुलदेवी का आशीर्वाद लेने के बाद भरेंगे पर्चा
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 12 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मंडी जिले की सिराज विधानसभा सीट से बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. भाजपा ने मंगलवार को जानकारी दी है कि करीब 57 वर्षीय जयराम ठाकुर दिन बुधवार तारीख 19 अक्टूबर को अपनी मां ब्रिकू देवी के अलावा ‘कुलदेवता’ और ‘कुलदेवी’ का आशीर्वाद लेने के बाद थुनाग के उप-संभागीय मजिस्ट्रेट, सिराज विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) को दस्तावेज सौंपेंगे.
सुबह दिल्ली से पहुंचेंगे रेंगलू
भाजपा की हिमाचल इकाई के मीडिया प्रभाग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री बुधवार को सुबह दिल्ली से रेंगलू (बगस्याद) हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. इसके बाद, वह अपनी मां ब्रिकू देवी से आशीर्वाद लेने के लिए अपने पैतृक स्थान टांडी पहुंचेंगे. इसके बाद, वह टांडी गांव में माता सिद्धजोगनी (भरारी माता) मंदिर में कुलदेवी और शिवकारी गांव में देव मतलोध महाराज में कुलदेवता का भी आशीर्वाद लेंगे. उसके बाद ठाकुर कुठा (जंजेहली) में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां से वह बुधवार को दोपहर में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने समर्थकों के साथ थुनाक उप-जिलाधिकारी के कार्यालय की ओर प्रस्थान करेंगे. इस मौके पर पांच बार के विधायक जयराम ठाकुर के साथ उनकी पत्नी साधना ठाकुर और बेटियां चंद्रिका और प्रियंका भी मौजूद रहेंगी.
Also Read: Himachal Pradesh Election 2022: क्या जयराम ठाकुर फिर दिला पाएंगे भाजपा को हिमाचल प्रदेश की सत्ता ?
कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली सूची
उधर, खबर यह भी है कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह और विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, विक्रमादित्य सिंह को उनकी मौजूदा सीट शिमला ग्रामीण से एक बार फिर टिकट दिया गया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को उनके मौजूदा विधानसभा क्षेत्र हरोली से उम्मीदवार बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी (डलहौजी) और सुखविंदर सिंह सुक्खू (नादौन) को उम्मीदवार बनाया गया है.