15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Pradesh: देहरा सीट से कांग्रेस ने खोला खाता, सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने दर्ज की जीत

हिमाचल प्रदेश की देहरा विधनसभा सीट में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी कमलेश ठाकुर ने जीत दर्ज की है. कमलेश पहली बार चुनाव मैदान में उतरी थी और उन्होंने जीत हासिल की है. इन्होंने भाजपा के होशियार सिंह को 9399 वोटों से हराया है.

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा विधनसभा सीट से जीत दर्ज की है. कमलेश ठाकुर ने भाजपा उम्मीदवार और दो बार के पूर्व विधायक होशियार सिंह चंब्याल को 9,393 मतों के अंतर से हराया है. हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने दो सीट और भाजपा ने एक सीट में जीत दर्ज की है. इन तीनों सीटों पर मुकाबला, राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच था. इस उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. जिनके परिणाम आज सामने आए है. बता दें कि ये तीनों सीटें निर्दलीय सदस्य होशियार सिंह, एल के वर्मा और आशीष शर्मा के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी.

जानें कमलेश ठाकुर के व्यक्तिगत जीवन के बारे में

54 वर्षीय कमलेश ठाकुर, कांगड़ा जिले के नलसुहा गांव की रहने वाली हैं. कमलेश ने अपनी शिक्षा चंडीगढ़ से पूरी की है. इसके बाद इन्होंने इसके बाद इन्होंने जून 1998 में, सुखविंदर सिंह सुक्खू से शादी कर ली. कमलेश के परिवार में उनके पति और दो बेटियां हैं. यदि बात इनके राजनैतिक सफर की करे तो यह कमलेश ठाकुर का पहला चुनाव था. हालांकि वो पिछले लगभग दो दशकों से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (HPCC) की सदस्य रही हैं.

CM सुक्खू ने कहा विरोधियों को मिला मुंहतोड़ जबाव

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दो सीटों में जीत के बाद कहा, “हिमाचल की जनता ने हमें 2022 में 40 सीटें दी हैं. पिछले दिनों राज्य की राजनीति में जिस तरह की खरीद-फरोख्त हुई, उसका लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. इससे यह संदेश भी गया कि राज्य की जनता जागरूक और सजग है और इस तरह की खरीद-फरोख्त नहीं चलेगी. तीन निर्दलीय विधायकों के पास इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं था. वे आसानी से भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते थे, लेकिन उन्होंने भी अपना सबक सीख लिया.”

Also Read: Chanakya Niti: भूलकर भी जवानी में न करें ये गलतियां, जीवन हो जाता है बर्बाद

देहरा सीट में कांग्रेस ने खोला खाता

देहरा सीट से कांग्रेस ने पहली बार जीत हासिल की है. इस विधानसभा सीट से कांग्रेस को इससे पहले कभी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी. बताते चलें कि साल 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई. इस सीट में अब तक तीन बार चुनाव संपन्न हुए है. लेकिन कांग्रेस पार्टी कि इस सीट में पहली जीत है. 2012 में यहां से बीजेपी के रविंद्र रवि ने जीत दर्ज की. 2017 और 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार होशियार सिंह यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

Also Read: Maharashtra News: IAS पूजा खेडकर के माता-पिता पर दर्ज हुई FIR, पिस्टल दिखाकर धमकाने का लगा आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें