14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल प्रदेश चुनाव का शंखनाद, आम आदमी पार्टी ने कसी कमर, जल्द जारी करेगी प्रत्याशियों की दूसरी सूची

Himachal Pradesh Election 2022: आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है. चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट 15 अक्टूबर को जारी कर सकती है. आप पार्टी ने प्रदेश की चार विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी के नामों की घोषणा पहले ही कर दी है.

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है. चुनाव आयोग ने आज यानी शुक्रवार को चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. आयोग ने कहा है कि प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव होगा. 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को काउंटिंग की जाएगी. राजनीतिक दलों ने चुनाव की औपचारिक ऐलान से पहले ही इलेक्शन के लिए पूरी तरह तैयार है. आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव को लेकर कमर कस लिया है.

AAP जल्द करेगी प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची:  हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जल्द ही जारी कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट 15 अक्टूबर को जारी कर सकती है. बता दें, आप पार्टी ने प्रदेश की चार विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी के नामों की घोषणा पहले ही कर दी है.

पहली लिस्ट में इन नेताओं के नाम: आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची में चार सीटों से प्रत्याशी की घोषणा की है. आप पार्टी डॉ. राजन सुशांत को फतेहपुर सीट से मैदान में उतार रही है. डॉ. राजन भाजपा की धूमल सरकार में राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं. मनीष ठाकुर को AAP पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से उतार रही है. जबकि, उमाकांत डोगरा को नगरोटा बगवां से और सुदर्शन जस्पा को लाहौल-स्पीति से आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

चुनाव आयोग ने की पीसी: शुक्रवार यानी आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पीसी कर हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर जानकारियां दी. चुनाव आयोग ने कहा कि विधानसभा की 68 सीटों में से 17 सीटें एससी वर्ग और 3 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी होगी. प्रत्याशी 25 अक्टूबर तक नामांकन कर सकते हैं और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर तय की गई है. बता दें हिमाचल में 55.07 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें