Himachal Pradesh Election 2022: सुखविंदर सिंह सुक्खू दिलाएंगे कांग्रेस को हिमाचल की सत्‍ता ?

Himachal Pradesh Election 2022: सुखविंदर सिंह सुक्खू की बात करें तो उन्हें हिमाचल प्रदेश की राजनीति का प्रमुख चेहरा बताया जाता है. सुक्खू को इस बार चुनाव से पहले ही कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति की कमान देने का काम किया गया है जिसके बाद से वे चर्चा में हैं.

By Amitabh Kumar | October 15, 2022 12:39 PM

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीख की घोषणा की जा चुकी है. चुनाव के ऐलान के बाद प्रदेश की राजनीति तेज हो गयी है. कांग्रेस हो या भाजपा या फिर आम आदमी पार्टी हर कोई अपनी अपनी जीत का दावा कर रहा है. अब देखना है कि किस पार्टी पर जनता इस बार भरोसा करती है और उसे सत्ता पर काबिज करवाती है. इस बार कांग्रेस को जीत का भरोसा है क्‍योंकि प्रदेश की जनता हर बार सत्ता अलग अलग पार्टी को देती है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा सुखविंदर सिंह सुक्खू है. आइए जानते हैं उनके बारे में…

कौन हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू

सुखविंदर सिंह सुक्खू की बात करें तो उन्हें हिमाचल प्रदेश की राजनीति का प्रमुख चेहरा बताया जाता है. सुक्खू को इस बार चुनाव से पहले ही कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति की कमान देने का काम किया गया है जिसके बाद से वे चर्चा में हैं. इसका मतलब यह है कि वे साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी प्रमुख चेहरा होंगे. सुखविंदर सिंह सुक्खू निचले हमीरपुर से आने वाले नेता हैं जिनका वर्चस्व सूबे के कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर जिलों की सीटों पर नजर आता है. वे नादौन से विधायक हैं. कांग्रेस नेता सुक्खू का जन्म 27 मार्च 1964 को नादौन में हुआ. एक मध्यमवर्गीय परिवार में उनका जन्म हुआ था.

Also Read: Himachal Pradesh Election 2022 : क्या बदलेगा हिमाचल प्रदेश का इतिहास ? कांग्रेस को जीत की पूरी उम्मीद
हिमाचल में 12 को मतदान आठ दिसंबर को मतगणना

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. सूबे में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि आठ दिसंबर को मतगणना होगी. यानी मतदान की घोषणा के 26 दिन बाद नतीजे आ जाएंगे. चुनाव की तारीखों का एलान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने किया. इसके साथ ही हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्तूबर को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है. 10 दिसंबर तक राज्य में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version