23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए आज उम्मीदवारों का चयन कर सकती है कांग्रेस, 29 सीटों पर हो सकता है फैसला

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति बैठक आज होगी. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव कमेटी 29 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का चयन करेगी. कल की बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर सकती है.

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के शंखनाद होने के बाद राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में और तेजी से जुट गये हैं. विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति बैठक करने जा रही है. कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक आज यानी शनिवार को दिल्ली के 10 जनपथ पर होगी.

आज की बैठक में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव कमेटी 29 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का चयन करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम करीब-करीब तय कर लिए हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कल की बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर सकती है.

चुनाव की घोषणा का राजनीतिक दलों ने किया स्वागत: इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा का राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है. सत्तारूढ़ बीजेपी और और कांग्रेस ने चुनावी घोषणा के बाद जीत का दावा किया. राज्य में बीजेपी केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिना कर वोट मांग रही है तो वहीं विपक्षी कांग्रेस ने पांच लाख नौकरी देने के अलावा कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का वादा किया है.

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने एक पीसी कर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा करते हुये कहा कि राज्य में 12 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं मतगणना 8 दिसंबर को होगी. विधानसभा की 68 सीटों में से 17 सीटें एससी वर्ग और 3 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. प्रत्याशी 25 अक्टूबर तक नामांकन कर सकते हैं और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर तय की गई है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: हिमाचल प्रदेश चुनाव का शंखनाद, आम आदमी पार्टी ने कसी कमर, जल्द जारी करेगी प्रत्याशियों की दूसरी सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें