Himachal Pradesh Election 2022: कांग्रेस ने फाइनल किए उम्मीदवारों के नाम, जानिए कब जारी होगी सूची

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से सोमवार को सभी 68 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी.

By Samir Kumar | October 16, 2022 10:54 PM

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए है. बताया जा रहा है कि सोमवार को कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी.

सभी 68 उम्मीदवारों की सूची कल जारी करेगी कांग्रेस आलाकमान

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) की प्रदेश मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने रविवार को शिमला से जारी एक बयान में बताया कि हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस के सभी 68 उम्मीदवारों की सूची एक साथ जारी की जाएगी. बताया गया कि कांग्रेस आलाकमान सभी 68 उम्मीदवारों की सूची सोमवार को जारी करेगी.

टिकट चयन को लेकर वरिष्ठ नेताओं में मचा घमासान

बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है. जबकि, नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले रविवार की सुबह कांग्रेस की ओर से दावा किया गया था कि पहली सूची में 57 उम्मीदवारों का एलान किया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस में टिकट चयन को लेकर राज्य के वरिष्ठ नेताओं में घमासान मचा हुआ है. राज्य के बड़े नेता अपने समर्थकों को टिकट दिलाने की कोशिश में जुटे हैं. नई दिल्ली में शनिवार देर शाम हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई थी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो सभी नाराज नेताओं से बातचीत जारी है.

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना सोमवार यानी 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. राजनीति के जानकारों की मानें तो हिमाचल चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है.

Also Read: Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल में प्रत्याशियों के चयन के लिए BJP ने अपनाई मतदान की नई रणनीति

Next Article

Exit mobile version