Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश सियासी रंग में रंग चुका है. चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद से हिमाचल प्रदेश में राजनीति की गणित शुरू हो गई है. उम्मीदन बीजेपी, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों की ओर से जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के बड़े चेहरों की अगर बात करें तो हिमाचल चुनाव में सभी महत्वपूर्ण राजनीतिक दलों के पास कई ऐसे चेहरे है जो चुनाव में बड़ा प्रभाव छोड़ सकते है. ऐसे में कांग्रेस के नेता मुकेश अग्निहोत्री का इस विधानसभा में विशेष प्रभाव रहने वाला है.
वर्तमान में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष
मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश के राजनीति में खासा रसूख रखते हैं. उनका हिमाचल प्रदेश की राजनीति में अच्छा खासा दबदबा रहा है. मुकेश अग्निहोत्री वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जानकारी को कि मुकेश अग्निहोत्री हरौली विधानसभा से विधायक है. बता दें कि पिछले चार बार से लगातार विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत मिली है. बता दें कि जनीति में आने से पहले मुकेश अग्निहोत्री पेशे से पत्रकार थे. लिखने- पढ़ने के साथ वह म्यूजिक और बैडमिंटन का शौक रखते हैं.
2003 में शुरू हुआ था सियासी सफर
मुकेश अग्निहोत्री का सियासी सफर साल 2003 में शुरू हुआ था. उस समय कांग्रेस के वीरभद्र सिंह ने उन्हें सतोकगढ़ से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया था. उस चुनाव में वो सतोकगढ़ से ईटकर आए थे. इसके बाद से वह लगातार 2007, 2012 और 2017 के तीन विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर चुके हैं. बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से मुकेश को बड़ा चेहरा माना जा रहा है.
हो सकते है मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
चूंकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की ओर से सीएम पद के लिए चेहरा साफ नहीं किया है तो ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि इस चुनाव में अगर कांग्रेस को बहुमत मिलती है तो सीएम पद के रेस में मुकेश अग्निहोत्री भी हो सकते है. वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष होने की वजह से इनकी डवेंडरी और मजबूत हो जाती है.