Himachal Pradesh Election 2022: कांग्रेस की परेशानी बढ़ाएंगे सुभाष मंगलेट, पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा
Himachal Pradesh Election 2022 Live Updates: हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार चुनावी रैलियां कर रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी की ओर से स्टार प्रचारक बने हुए है. पीएम मोदी रविवार को हिमाचल दौरे पर रहेंगे. बता दें कि बीते 15 दिनों में यह पीएम मोदी तीसरी बार हिमाचल आ रहे है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आज के इस दौरे के दौरान धर्मशाला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि, रैली के मैदान को लेकर संशय बना हुआ है. कहा जा रहा है कि धर्मशाला के बजाय यह रैली चंबी मैदान में भी होने की संभावना है.
मुख्य बातें
Himachal Pradesh Election 2022 Live Updates: हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार चुनावी रैलियां कर रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी की ओर से स्टार प्रचारक बने हुए है. पीएम मोदी रविवार को हिमाचल दौरे पर रहेंगे. बता दें कि बीते 15 दिनों में यह पीएम मोदी तीसरी बार हिमाचल आ रहे है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आज के इस दौरे के दौरान धर्मशाला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि, रैली के मैदान को लेकर संशय बना हुआ है. कहा जा रहा है कि धर्मशाला के बजाय यह रैली चंबी मैदान में भी होने की संभावना है.
लाइव अपडेट
कांग्रेस की परेशानी बढ़ाएंगे सुभाष मंगलेट, पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा
शिमला के चौपाल से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सुभाष मंगलेट ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते सोशल मीडिया पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. सुभाष मंगलेट ने सोशल मीडिया पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के खिलाफ टिप्पणी की है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने का भी एलान कर दिया है.
हिमाचल के डीजीपी बोले, माफिया और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने हमीरपुर जिले की पुलिस को माफिया एवं कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने के लिये कहा है, ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके. संजय कुंडू ने शनिवार की रात यहां पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिया.
हिमाचल में उम्मीदवार के चयन के लिए बीजेपी ने अपनाई पदाधिकारियों से वोटिंग की नई रणनीति
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी नई रणनीति के तहत चुनाव मैदान में उतर गई है. बीजेपी ने पहली बार उम्मीदवारों के चयन के लिए अनोखा तरीका निकाला है. इस विधानसभा चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा, उसके चयन के लिए नई प्रक्रिया अपनाई जा रही है. उम्मीदवारों के चयन में पदाधिकारियों की राय मतदान के जरिये ली जा रही है.
हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी. मौजूदा विधानसभा में बीजेपी के 43 विधायक और कांग्रेस के 22 विधायक हैं. विधानसभा में दो निर्दलीय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक विधायक है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनावी मैदान में . चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है.
हिमाचल प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा की 4 रैलियां, राहुल गांधी पर संशय
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की मुख्य जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर ही रहेगी. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं. ऐसे में उनके यहां चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होने की संभावना कम है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी की चार और रैलियां चंबा, कांगड़ा, मंडी और शिमला में प्रस्तावित हैं और प्रदेश कांग्रेस ने प्रस्ताव हाईकमान को भेजा है.
जल्द ही सभी सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी (AAP) हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अगले दो से तीन दिनों में अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरजोत सिंह बैंस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य विधानसभा की 68 सीट पर मतदान 12 नवंबर को होने का कार्यक्रम है. जबकि, मतगणना 8 दिसंबर को होगी. पंजाब में मंत्री बैंस ने कहा कि AAP ने 4 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है.
कांग्रेस 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची रविवार को करेगी जारी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची रविवार को जारी करेगी. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की प्रदेश मीडिया प्रभारी अलका लामा ने एक बयान में बताया कि अन्य 11 उम्मीदवारों की सूची भी जल्द जारी की जाएगी.
धर्मशाला के बजाय रैली चंबी के मैदान में होगी!
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल में आज के इस दौरे में पीएम मोदी की रैली और सभा धर्मशाला में होनी थी, लेकिन किसी कारण से स्थान बदल दिया गया और अब रैली चंबी के मैदान में होगी.
जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी बीते 15 दिनों में तीसरी बार हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरे के दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि इस पहले पीएम मोदी ऊना और चंबा के दौरे पर थे जहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया और आधारशिला रखी.