हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही भरे जाएंगे 1 लाख सरकारी पद, महारैली में प्रियंका गांधीे ने की घोषणा
सोलन में होने वाली महारैली में प्रियंका गांधी पार्टी की ओर से की जाने वाली घोषणाओं के अलावा भी कई बड़े वादे कर सकती हैं. महारैली को लेकर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता गुरुवार से ही सोलन में डेरा डाले हुए हैं.
Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का चुनाव अभियान शुक्रवार से शुरू हुआ. इससे पहले कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोलन जिले में मां शूलिनी मंदिर में पूजा-अर्चना कर परिवर्तन रैली को संबोधित किया. बता दें कि राज्य में इस साल के अंत में विधनसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर सभी पार्टियां अब वोटरों को रिझाने में जुट गई है.
Himachal Pradesh | Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra offers prayers at Maa Shoolini Temple in Solan.
She will address the 'Parivartan Pratigya Rally' today and launch the party's election campaign in Himachal Pradesh. pic.twitter.com/DUX3kj5i19
— ANI (@ANI) October 14, 2022
कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली बैठक में होंगे ये निर्णय
परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, हिमाचल प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तब पहले मंत्रिमंडल की बैठक में 2 निर्णय होंगे. पहला, 1 लाख सरकारी पद जो खाली हैं वो भरे जाएंगे. कुल 5 लाख रोजगार मिलेगा जिसमें 1 लाख रोजगार पहले मंत्रिमंडल की बैठक में तय किए जाएंगे. दूसरा, पुरानी पेंशन योजना पर भी उसी मंत्रीमंडल की बैठक में फैसला होगा. प्रदेश के 2 लाख कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा.
सीेएम बघेल ने भाजपा को जमकर घेरा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि, हिमाचल में अगर कांग्रेस ने कहा है कि 10 दिन में पुरानी पेंशन योजना लागू होगी मतलब होगी. भाजपा आपके जेब से पैसा निकालने का काम करती है जबकि कांग्रेस महिलाओं, गरीबों, किसानों की जेब में पैसा डालने का काम करती हैे.
Also Read: PM Modi In Himachal: ऊना में PM मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- ‘मेरे हिमाचल ने बड़ा नुकसान उठाया’
पीएम ऊना और चंबा मे की थी दो रैलियां
हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. गांधी की रैली प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी द्वारा ऊना और चंबा में दो रैलियों को संबोधित करने के एक दिन बाद हो रही है. प्रधानमंत्री ने गुरुवार को हिमाचल के ऊना रेलवे स्टेशन से देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया था.
(भाषा- इनपुट के साथ)