कंगना रनौत को अब मुंबई में सुरक्षा देगी हिमाचल पुलिस, CM जयराम ठाकुर ने दिए ये निर्देश
अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच बयानों का दौर जारी है.
अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच बयानों का दौर जारी है. रनौत और शिवसेना सांसद के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है. रविवार को भी दोनों के बीच तीखे बयानों का दौर जारी रहा और आज भी कंगना ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके संजय राउत को खूब खरी-खोटी सुनाई है. इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कंगना की सुरक्षा के लिए बयान दिया है. कंगना ने कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश की सरकार से अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी.
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को कहा कि कंगना के पिता ने इस बारे में राज्य के डीजीपी को पत्र लिखा था. कल कंगना की बहन का भी मेरे पास फोन आया था. कंगना 9 सितम्बर को मुम्बई जाना चाहती है. कंगना के मुंबई दौरे को लेकर सुरक्षा देने पर हम लोग विचार कर रहे हैं. वह हिमाचल की बेटी, उसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. बता दें कि कंगना ने कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश की सरकार से अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी.
वहीं बता दें कि रविवार को भी कंगना ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके संजय राउत को खूब खरी-खोटी सुनाई है. कंगना ने देश की बेटियों के साथ होने वाली हिंसक घटनाओं का हवाला देते हुए कहा है कि ‘शिवसेना नेता संजय राउत जी के बयान से देश की बेटियों को ठेस लगी है. देश की बेटियां संजय राउत जी को उनके बयान के लिए सबक सिखाएंगी.’
गौरतलब है कि गुरूवार को कंगना रनौत ने अपने बयान में लिखा था कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना लौटूं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. यह मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रहा है?’