Loading election data...

हिमाचल प्रदेश: मंडी में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से 14 लोगों की मौत की आशंका, एयरपोर्ट में भी घुसा पानी

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण चारो तरफ तबाही का मंजर है. बारिश से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य लोगों के भी मारे जाने की आशंका है. कांगड़ा हवाई अड्डा में भी पानी घुसा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 12:16 PM

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य लोगों के भी मारे जाने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के चंबा जिले में भी शनिवार सुबह बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद एक मकान ढहने से उसमें रह रहे तीन लोगों की मौत हो गई.

मंडी में आई बाढ़ से 14 लोगों की मौत की आशंका

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मंडी में शुक्रवार रात मंडी-कटोला-प्रसार मार्ग पर बाघी नाले में एक लड़की का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि बाढ़ में लड़की के परिवार के पांच सदस्यों के भी बह जाने की खबर है. विभाग के अनुसार, बादल फटने के बाद कई परिवारों ने बागी से पुराने कटोला क्षेत्र के बीच स्थित अपने घरों को छोड़ दिया और सुरक्षित स्थानों पर शरण ली.


Also Read: Vaishno Devi: वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू, भारी बारिश के कारण बंद करना पड़ा था मार्ग, जानें ताजा अपडेट
बाढ़ और भूस्खलन के कारण मंडी की कई सड़कें अवरुद्ध

अधिकारियों ने बताया कि गोहर विकास खंड के काशान गांव में भूस्खलन के बाद एक परिवार के आठ सदस्यों के भी उनके घर के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है. विभाग के मुताबिक, अचानक आई बाढ़ और कई जगहों पर भूस्खलन के कारण मंडी जिले की कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि बल्ह, सदर, थुनाग, मंडी और लामाथच में अचानक आई बाढ़ के बाद घरों और दुकानों में पानी घुस जाने के कारण कई ग्रामीण वहां फंस गए हैं, जबकि दर्जनों वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. (भाषा इनपुट के साथ)

पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाली चक्की पुल बही

हिमाचल प्रदेश में लगतार हो रही बारिश के कारण पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला रेलवे का चक्की पुल (Chakki Bridge) बह गया है. उफनती नदी में ये पुल देखते ही देखते ताश की पत्ती जैसा बह गया. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण सभी स्कूल बंद है. जिला उपायुक्त सह जिलाधिकारी अरिंदम चौधरी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मंडी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और अगले 24 घंटों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए 20 अगस्त को मंडी जिले के कॉलेजों और आईटीआई को छोड़कर सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version