22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Pradesh में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री के करीबी समेत दो गिरफ्तार

Himachal Pradesh में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का करीबी बताया जा रहा है.

Himachal Pradesh: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध खनन से जुड़े धनशोधन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों व्यक्तियों की पहचान ज्ञानचंद और एस धीमान के रूप में हुई है. दोनों को सोमवार रात धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी इस मामले की जांच कर रही है.

बीजेपी नेता का दावा मुख्यमंत्री के करीबी की हुई गिरफ्तारी

हिमाचल प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बिक्रम सिंह ने दावा किया है कि ईडी ने जिन देा लोगों को गिरफ्तार किया है, वे मुख्यमंत्री के करीबी हैं. उन्होंने कहा, सीएम के करीबी लोग जेल में हैं. उन्होंने कहा, अवैध खनन की शिकायत की जांच ईडी द्वारा की गई और दोषी पाए गए लोगों को जेल भेज दिया गया है.

Also Read: Nuclear Attack: तीसरे विश्व युद्ध की आहट! अमेरिका के फैसले पर भड़के पुतिन, यूक्रेन पर परमाणु हमले के दिए संकेत

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने करीबी की गिरफ्तारी को बताया गलत

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके करीबी की गिरफ्तारी के दावे को गलत बताया. उन्होंने कहा, उनके विधानसभा क्षेत्र नादौन से किसी को गिरफ्तार किया गया है, सिर्फ इसलिए उन्हें इससे नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें