-
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़ा हादसा
-
लैंडस्लाइड में दबी यात्रियों से भरी बस और कार
-
40 लोगों को फंसे होने की संभावना, राहत और बचाव कार्य जारी
HImachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. किन्नौर इलाके में अचानक लैंडस्लाइड हो गया है. जिसके कारण ढेर सारा मलबा सड़क पर गिर गया है. इस मलबे के नीचे यात्रियों से भरी बस दब गई है. बस यात्रियों से भरी थी. वहीं बस के अलावा एक दो और वाहन भी मलबे के नीचे दब गये है. अबतक की सूचना के अनुसार 10 की मौत हो गयी है जबकि 13 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
Big Tragedy strikes #Kinnaur again. Some vehicles with people inside get trapped under debris of a landslide. #HimachalPradesh pic.twitter.com/7rmnlWQEIA
— Kirandeep (@raydeep) August 11, 2021
वहीं हादसे के बाद राहत और बचाव काम शुरू हो गया है. बता दें यह हादसा किन्नौर के चौरा में स्थित नेशनल हाइवे पर हुआ है. बताया जा रहा है कि पहाड़ से चट्टानें गिर गई हैं. वहीं खबर आ रही है कि हादसे में 40 से ज्यादा लोग मलबे के नीचे दब गये हैं.
बताया जा रहा है जो बस मलबे के नीचे दब गई है वो हरिद्वार जा रही थी. वहीं हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे हैं. हालांकि हासते के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में लग गये है. इधर, प्रशासन ने हादसे से बचाव के लिए भारतीय सेना और एनडीआरएफ की मदद ले रहा है.
Another major #landslide struck #Kinnaur in #HimachalPradesh on Wednesday, trapping a bus full of people along with a few other vehicles. pic.twitter.com/sq9wS2uhD9
— Ayushi Agarwal (@ayu_agarwal94) August 11, 2021
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने इसकी जानकारी दी है. सादिक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन की बस समेत अनेक वाहन भूस्खलन के मलबे में दब गए. बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे.
Also Read: विपक्ष के हंगामे को देखकर भावुक हुए सभापति वेंकैया नायडू, कहा- आसन पर फाइल फेंकना शर्मनाक
वहीं, किन्नौर के उपायुक्त ने बताया कि सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और स्थानीय बचाव दलों को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया. सादिक ने बताया कि पत्थर अब भी गिर रहे हैं जिससे बचाव अभियान में कठिनाई आ रही है. ये भी जानकारी मिली है कि, जो बस मलबे में दबी है, उसके ड्राइवर और कंडेक्टर को भी चोट आई है.
Posted by: Pritish Sahay