50 फीसद सरकारी कर्मचारी, नाइट कर्फ्यू और छात्रों के लिए घोषणा, पढ़ें हिमाचल प्रदेश सरकार का अहम फैसला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अहम फैसला लिया है. 24 नवंबर से शिमला, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अहम फैसला लिया है. 24 नवंबर से शिमला, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
राज्य सरकार ने स्कूल को लेकर भी अहम फैसला लिया है प्रदेश के शिक्षण संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. ऑनलाइन क्लास जारी रहेगा. शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. सरकार ने 15 दिसंबर तक किसी भी तरह के राजनीतिक कार्यक्रम पर भी रोक लगा रखा है.
26 नवंबर से बच्चों की ऑनलाइन क्लास शुरू हो जायेगी. सर्दी में भी बच्चों की पढ़ाई जारी रखने का फैसला लिया गया है. बच्चों पर पढ़ाई का ज्यादा दबाव ना हो इस कोरोना काल में उन्हें पढ़ने में आसानी हो इसलिए स्कूली बच्चे प्रमोट कर दिये जायेंगे. दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए भी अहम खबर है, बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2021 में होंगी इसमें 30 प्रतिशत सिलेबस कम कर दिया जायेगा.
कोरोना संक्रमण का असर ज्यादा से ज्यादा लोगों पर ना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सभी कार्यालयों में तीसरे और चोथे दर्जे के कर्मचारियों को राहत देते हुए कहा है कि सिर्फ 50 फीसद कर्मचारी ही काम पर आयेंगे.
इसके अलावा भी राज्य सरकार ने कई नियम बनाकर नागरिकों से इसे पालन करने का आग्रह किया है. अगर मास्क नहीं पहना तो 1000 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा. बसों में सिर्फ 50 फीसद सीट ही भरी जायेगी बाकि खाली रहेगी.
Also Read: बॉलीवुड से जुड़े ड्रग पैडलर को पकड़ने पहुंची एनसीबी की टीम पर हमला, 3 अधिकारी घायल
दूसरी तरफ शिमला में मौसम खराब होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है यहां भारी बारिश और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है.