हिमाचल प्रदेश में फिर लैंड स्लाइड, टला बड़ा हादसा, नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित

Landslide Near Shimla Jeori Area हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूस्खलन की घटना हुई है. रामपुर जिले के ज्यूरी में भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बाधित हो गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2021 5:47 PM
an image

Landslide Near Shimla Jeori Area हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूस्खलन की घटना हुई है. रामपुर जिले के ज्यूरी में भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बाधित हो गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यूरी के एसडीएम यदविंदर पॉल ने बताया कि सुबह से पत्थर गिर रहे थे. पुलिस ने गाड़ियों को रोका और बड़े हादसे को टाल दिया. उन्होंने कहा कि सुबह 9:15 बजे मार्ग अवरोध हो गया. मशीनों को तैनात कर दिया गया है.

भूस्खलन के बाद से यातायात प्रभावित हुआ है. हाईवे प्राधिकरण की मशीनरी रोड को बहाल करने में जुटी हुई है. किन्नौर जिले में भूस्खलन की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इससे पहले बटसेरी और निगुलसरी में भूस्खलन से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इससे पहले नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसरी के पास पहाड़ टूटने से बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में बीस से अधिक लोगों की मौत हुई थी. वहीं, कई दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाकर लोगों के शवों को निकलाने का काम किया गया था.

बता दें कि जिस समय लैंडस्लाइड हो रही थी, तब वहां काफी लोग खड़े थे. सभी ने भागकर अपनी जान बचाई. राहत वाली बात यह रही कि जब लोगों ने पहाड़ी से पत्थर गिरते देखे तो दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया था. इसी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया फिलहाल किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है. फिलहाल हाईवे प्राधिकरण की मशीनरी रोड को बहाल करने में जुटी हुई है.

Also Read: तालिबान से RSS की तुलना करके फंसे जावेद अख्तर, बीजेपी ने खोला मोर्चा, सुरक्षा कड़ी
Exit mobile version