Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश में रुक रुककर हो रही बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश के सिरमौर में मंगलवार को ऐसी ही एक घटना का वीडियो सामने आया. जहां रेणुका जी में पहाड़ दरक गया और लोगों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. इस कारण पूरी आवाजाही पर संकट आ गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना रेणुका जी में संगडाह-हरिपुरधार रोड पर हुआ, जहां बड़ी संख्या में पहाड़ से मिट्टी, पत्थर सड़क पर गिरने लगे. देखते-देखते ही ऐसा लगा कि पूरा पहाड़ ही नीचे आ गया. सिरमौर में मंगलवार सुबह भूस्खलन के चलते नाहन-श्रीरेणुकाजी-हरिपुरधार मार्ग बंद हो गया है. इसके चलते यातायात बाधित हुआ है और अब रेणुकाजी से होकर शिमला आने-जाने में लोगों को दिक्कत होगी. ऐसे में अब चंडीगढ़ से ही शिमला जाने का विकल्प बचा है.
इससे पहले सोमवार को भी यहां चट्टान गिरने से काफी मुश्किल हुई थी. सुबह यहां जेसीबी मशीन मलबे को हटा रही थी, इसी दौरान अचानक से पहाड़ी दरक गई. गनीमत ये है कि जेसीबी मशीन चालक ने स्थिति को भांप लिया और मशीन को पीछे कर लिया, जिससे जेसीबी मशीन इसकी चपेट में आने से बच गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार सुबह पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरने से पूरा मार्ग बाधित हो गया. अभी भी हल्का-हल्का भूस्खलन हो रहा है, जिसके चलते सफाई कार्य में परेशानी आ रही है. अब भूस्खलन खत्म होने के बाद ही मलबा हटाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ वक्त में यहां पर कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं दर्ज की गई हैं. बीते दिनों लाहौल स्पीति में भी बारिश, लैंडस्लाइड के कारण काफी नुकसान हुआ था और सैकड़ों टूरिस्ट फंस गए थे. वहीं, उत्तराखंड में गंगोत्री नेशनल हाइवे पर भी बीते दिनों भूस्खलन हुआ था. लगातार पत्थरों के गिरने के कारण हाइवे बंद कर दिया गया था, ये रास्ता इसलिए भी अहम था क्योंकि यहां से सैन्य वाहनों की आवाजाही होती थी.