17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Pradesh Weather: 40 KM डेढ़ से 3 फुट बर्फ में चलकर घर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन और बराती, जानें वजह

Himachal Pradesh Weather: विकास खंड सलूणी में शनिवार को अनीत कुमार दुल्हा बनकर अपनी दुल्हन को लाने के लिए पचास बारातियों संग ग्राम पंचायत किलोड़ से दिघाई के शाला गांव गए थे. शादी सभी रस्में निभाईं.

चंबा (हिमाचल) : मैदान के लोग तो सोच भी नहीं सकते….पर एक दूल्हन शादी के बाद बर्फबारी के बीच चालीस किलोमीटर पैदल चलकर अपनी ससुराल पहुंची. वहीं दूल्हा समेत एक अन्य बरात को दूल्हन ब्याहने के लिए बर्फबारी के बीच चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. हालांकि बराती बर्फबारी में भी नाचते गाते चले थे. बैंडवाले भी इसी बीच धुन छेड़ते रहे. एक बरात को तो गाड़ियां बर्फ में फंसने से दूल्हा-दुल्हन समेत रास्ते के गांव में रात बितानी पड़ी. ये घटनाएं जिले के अलग-अलग गांवों की हैं.

ऐसे शादी सभी रस्में निभाईं

विकास खंड सलूणी में शनिवार को अनीत कुमार दुल्हा बनकर अपनी दुल्हन को लाने के लिए पचास बारातियों संग ग्राम पंचायत किलोड़ से दिघाई के शाला गांव गए थे. शादी सभी रस्में निभाईं. रविवार को सुबह दस बजे दुल्हन को लेकर बारात वापस लौटने लगी तो बर्फ गिरने लगी. दुल्हा, दुल्हन और बराती डेढ़ से तीन फुट तक बर्फ में चालीस किलोमीटर पैदल चलते रहे. पूरे रास्ते में बैंड बजता रहा. तो वहीं, दुल्हा और दुल्हन एक दुसरे का हाथ थामकर बर्फ में घंटो पैदल चलते रहे. बरात को शाला गांव तक पहुंचने में रात हो गई. रात नौ बजे जब दुल्हन ससुराल पहुंची तो वहां स्वागत हुआ. दुल्हन और दुल्हे को परिवार वालों ने सबसे पहले हीटर के पास पहुंचाया. बरातियों के लिए भी अलाव जलाया गया.

4 फीट बर्फबारी के बीच 6 किमी गई पैदल बरात

उधर, सलूणी के गांव में बर्फ के फाहे और 4 फीट बर्फ की परत पर बरातियों ने छह किमी का लंबा सफर पैदल तय किया. रविवार देरशाम बारात दुल्हन के घर पहुंची. ग्राम पंचायत सनूंह के गांव भिदरोह नाला निवासी वनीत ठाकुर की शादी भांदल के डंडोरी निवासी निशा कुमारी के साथ 23 जनवरी को होना था. रविवार को बर्फबारी का शुरू हो गई. निर्धारित तिथि को बर्फबारी के बीच वनीत ठाकुर के घर से बरात निकली. चार फीट बर्फ में छह किमी का सफर तय कर पालकी में उठाकर दूल्हे को ससुराल पहुंचाया गया. जहां पर देररात निर्धारित शुभ मुहुर्त पर दोनों ने सात फेरे लिए. सोमवार सुबह वापिसी के दौरान बर्फबारी फिर शुरू हो गई. लिहाजा, शाम के समय कुछ देरी के लिए थमी बर्फबारी में दुल्हन की विदाई हो पाई.

Also Read: Weather Forecast LIVE Updates: यहां चलेगी भीषण शीतलहर, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों का मौसम
बर्फ में फंस गई बरातियों की गाड़ी, पंचायत घर में रुके

वहीं, मंजीर पंचायत के कोटा गांव से भी शनिवार को एक बरात डांड पंचायत के भडोल गांव में गई थी. रविवार सुबह जब दुल्हल लेकर सभी लौट रहे थे तो हलूरी में बर्फ ज्यादा होने से उनके वाहन फंस गए. स्थानीय पंचायत ने बरातियों और नव दंपत्ति के लिए पंचायत घर में रहने की व्यवस्था की. रविवार की रात बारातियों ने हलूरी में काटी. सोमवार सुबह जब लोनिवि ने एक साथ पांच जेसीबी मशीनें लगाकर मंजीर से हलूरी तक मार्ग को खोला गया. शाम तीन बजे जैसे ही मार्ग बहाल हुआ तो बरात वहां से निकल पाई. लोनिवि के अधिशाषी अभियंता दीपक महाजन ने बताया कि हलूरी में बरात फंसने की सूचना मिलते ही आधा दर्जन जेसीबी लगाकर मार्ग बहाल किया गया. बारात को वहां से सुरक्षित निकाल दिया गया है. बर्फ से बंद पड़े मार्गों को बहाल करने का कार्य प्रगति पर है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें