Heavy Rain In Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से भारी तबाही मची है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जानमाल का भारी नुकसान पहुंचा है. पिछले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि 13 लोग लापता हुए है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण 3 लोगों की मृत्यु और तेरह लोग लापता हुए. लाहौल-स्पीति के टोजिंग नाले में बाढ़ के कारण 2 लोगों की मृत्यु हुई और 8 लोगों के बहने की आशंका है. उन्होंने बताया कि कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में भी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, आईटीबीपी, बीआरओ, पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चला रखा है. मलबे में शवों की तलाश करने में जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बीते 12 घंटे में सबसे अधिक बारिश धर्मशाला में हुई है. यहां 101 एमएम पानी बरसा है. इसके साथ ही शिमला में 69, कांगड़ा में 67, मंडी में 62, कुफरी में 70 एमएम, सोलन में 46 एमएम और नाहन में 58 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. सिरमौर में जटौन बांध से गेट भी खोले गए हैं. बताया जा रहा है कि हिमाचल में मॉनसून सीजन में 200 लोगों की जान चली गई है.
Also Read: केरल और राजस्थान में हुई गलती तभी बढ़ा कोरोना, संबित पात्रा का कांग्रेस सरकारों पर जोरदार हमला