Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से मची तबाही, पुल बहे, स्कूलों को किया गया बंद, VIDEO
Himachal Pradesh Weather : हिमाचल प्रदेश सरकार ने संबद्ध सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों और कॉलेजों को दो दिनों के लिए, 10 और 11 जुलाई को बंद कर दिया है. प्रदेश में भारी बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है. कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
Himachal Pradesh Weather : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हुई जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा के आसार हैं. शेष जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के बाद 100 साल पुराना ब्रिज बह गया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आप स्थिति का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं.
इधर मंडी से विक्टोरिया ब्रिज, पंचवख्त्र मंदिर और एक अन्य पुल के आसपास का वीडियो सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि लगातार भारी बारिश के कारण ये क्षतिग्रस्त हो गये हैं. प्रदेश में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ और अचानक बाढ़ आ गयी. इस दौरान कई इलाके जलमग्न हो गये, सड़कें, वाहन और घर बह गये. बारिश जनित कारणों से प्रदेश में छह लोगों की मौत हो गयी है.
#WATCH | A bridge connecting Aut-Banjar washed away as Beas river flows ferociously in Mandi district of Himachal Pradesh
(Video confirmed by police) pic.twitter.com/q9S8WSu96Z
— ANI (@ANI) July 9, 2023
विद्यालयों और कॉलेजों को किया गया बंद
हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों ने स्कूलों व कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने संबद्ध सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों और कॉलेजों को दो दिनों के लिए, 10 और 11 जुलाई को बंद कर दिया है. मूसलाधार बारिश की वजह से चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 765 सड़कें बंद कर दी गईं. पिछले 48 घंटों में भूस्खलन की 20 बड़ी घटनाएं देखने को मिली. अचानक बाढ़ आने की 17 घटनाओं की सूचना प्राप्त हुई है. 30 से अधिक घर पूरी तरह और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. हिमाचल प्रदेश से होकर बहने वाली रावी, ब्यास, सतलुज, स्वान और चिनाब समेत सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं जिसका भयावह वीडियो सामने आया है.
Ravi River knocking down Bakan Bridge in Chamera
When it comes down to power , no one can beat the Himalayan Rivers
9th July 2023
Chamba , Himachal Pradesh pic.twitter.com/yjWurEmltf— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) July 9, 2023
कृषि भूमि को नुकसान
मनाली में भारी बारिश से दुकानों के बहने और कुल्लू, किन्नौर तथा चंबा में अचानक नालों में आई बाढ़ में वाहनों के बहने की खबर आयी. यही नहीं भारी बारिश की वजह से कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है. प्रदेश की राजधानी शिमला जिले में कई सड़कें बंद कर दी गयी हैं. कुल्लू शहर में भी भूस्खलन से एक कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया जिससे एक महिला की जान चली गयी.
#WATCH | Portion of National Highway 3 washed away by overflowing Beas river in Kullu, Himachal Pradesh pic.twitter.com/c8gRsvSkt5
— ANI (@ANI) July 9, 2023
Himachal Pradesh | Moderate to heavy rainfall accompanied with thunderstorms is very likely to continue in the districts of Bilaspur, Solan, Shimla, Sirmaur, Una, Hamirpur, Mandi and Kullu at most places and very heavy rainfall is likely to occur at isolated places. Light to… pic.twitter.com/JPjnm81J0K
— ANI (@ANI) July 10, 2023
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की अपील
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं हिमाचल के लोगों से फिर अनुरोध करता हूं कि अगले 24 घंटों तक अपने घरों में रहें क्योंकि अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है…हमने आपदा से निपटने के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर (1100, 1070 और 1077) जारी किए हैं…किसी भी आपात स्थिति में आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और मैं भी 24 घंटे आपकी सेवा के लिए उपलब्ध रहूंगा.
#WATCH मैं हिमाचल के लोगों से फिर अनुरोध करता हूं कि अगले 24 घंटों तक अपने घरों में रहें क्योंकि अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है…हमने आपदा से निपटने के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर (1100, 1070 और 1077) जारी किए हैं…किसी भी आपात स्थिति में आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और… pic.twitter.com/51qPmGy6jq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023