Cloudburst in Himachal Pradesh: बादल फटने से मची तबाही, पावर प्रोजेक्ट का डैम टूटा

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद तबाही मच गई है. इसमें 1 के मौत और 35 लोगों के लापता होने की खबर है.

By Amitabh Kumar | August 1, 2024 9:20 AM
an image

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना हुई. सबसे ज्यादा तबाही राजधानी शिमला और कुल्लू में मचने की खबर है. इसके बाद से 35 लोग लापता हैं. एक के मौत की खबर आ रही है. राहत बचाव के लिए टीम पहुंच चुकीं हैं. मौसम विभाग ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की संभावना व्यक्त की थी. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.

करीब 35 लोग लापता

मंडी, कुल्लू और रामपुर में बादल फटने की खबर है. सूबे के राज्यपाल ने कहा कि इस घटना के बाद करीब 35 लोग लापता है. कुल्लू के मणिकर्ण में इमारत ढहने की खबर है. एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकीं हैं. भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिसका वीडियो सामने आया है.

रामपुर के समेज खड्ड में बादल फटने के बाद समेज गांव में तबाही का मंजर दिखा. यहां कई घर बह गए. पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से मलाणा में पावर प्रोजेक्ट 1 का डैम टूटने की खबर है.

कैसा रहेगा आज का मौसम

हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने जानकारी दी कि गुरुवार को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. विभाग ने शुक्रवार से राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए बुधवार को ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया.

Read Also : Delhi-NCR Heavy Rainfall: दिल्ली में एक घंटे में 100 MM से अधिक बारिश, मकान गिरे, गाड़ियां दबीं, कई के घायल होने की खबर

हिमाचल प्रदेश में कब तक होगी भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर छह अगस्त तक जारी रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. हाल ही में हुई बारिश के कारण 48 सड़कें बंद हो गई हैं और बिजली सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

Exit mobile version