मंडी (हिमाचल) : बारिश और बर्फबारी से सराज और नाचन क्षेत्र की करीब पच्चीस सड़कें बंद हो गई हैं. इससे आधे से ज्यादा क्षेत्र जिला मुख्यालय से कट गया है. दूध, ब्रेड, अंडे जैसी रोमजर्रा चीजों की सप्लाई बाधित है. पाइपें जमने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित है तो बर्फबारी से तार टूटने से विद्युत आपूर्ति पर भी असर पड़ा है. खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.
पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी से पूरे सराज समेत नाचन में शीत लहर चल रही है. जिला के शिकारी देवी, कमरुनाग, तुंगासीगढ़, नारायणगढ़, कलहणी, रायगढ़, थाची, शैटाधार, देवीदड़ और अन्य ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से सराबोर हो गए हैं. पहाड़ों में लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए हीटर और आग का सहारा ले रहे हैं. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.
अधिशासी अभियंता बलबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि सराज की 25 सड़कें बर्फबारी के बाद बाधित हो गई है. जिन्हें विभाग शीघ्र खोलने का प्रयास कर रहा है. वहीं डीसी अरिंदम चौधरी ने कहा कि बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में पहले ही अधिकारियों को अर्ल्ट किया हुआ है. बंद सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं.
बर्फबारी से जो सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं. उनमें लंबाथाच-शिल्हिबागी, गाड़ागुशैणी – टपनाली, टपनाली-घाट, मींच- देयोगी, बासन-सोमगाड़, नारायण गलु-डिडर, थाची-डिडर, नारायण गलु-शैटाधार, थाटा-समलवास, टिक्की-शैटाधार, बाउंचरी-कांडा, महुधार-नलवागी, छतरी-गाड़ागुशैणी, छतरी-जंजैहली वाया लस्सी, छतरी-मगरुगला, जंजैहली-बखरोट- रायगढ़, बाली-थाची, बुंग-रेशन, थाची-बिजेहर, कोट-जैंसला, जंजैहली- शिकारीदेवी सड़क आवाजाही के लिए पूरी तरह अवरुद्ध हो गए हैं.
Posted By : Amitabh Kumar