18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal: 18 से 80 साल तक की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये पेंशन, हिमाचल की सुक्खू सरकार ने की बड़ी घोषणा

Himachal: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये पेंशन देने की घोषणा की. पेंशन 18 साल से 80 साल तक की महिलाओं को दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने योजना का नाम 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना' दिया.

Himachal: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 18 साल से ऊपर से लेकर 80 साल तक की सभी महिलाओं को हम इस वित्तीय वर्ष में 1500 रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा करते हैं. इस योजना का नामकरण ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ किया गया है.

महिलाओं को हर साल 18 हजार रुपये पेंशन

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, हम आज इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं, इसके तहत 18 साल से लेकर 80 साल तक की महिलाओं को 1 साल में 18 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Himachal: सुक्खू बोले- पिछले 14 महीनों में राज्य की प्रतिकूल वित्तीय स्थितियों से निपटे

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, एक साल पहले हमने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाई थी, पिछले 14 महीनों की सरकार के दौरान हम 75,000 करोड़ रुपये के कर्ज के साथ राज्य की प्रतिकूल वित्तीय स्थितियों से निपटे. हमें प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा. 4,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए. 13,000 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. हमारी सरकार ने नुकसान का अनुमान लगाया और उन परिवारों की मदद के लिए नियम बदल दिए.

Himachal: सुक्खू बोले- सरकार स्थिर है और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बीते कुछ दिनों से कहते आ रहे थे कि उनकी सरकार स्थिर है और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी लेकिन उन्होंने सोमवार को अपनी सरकार की स्थिरता पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जब उनसे पूछा गया कि विपक्षी नेता कह रहे हैं कि यह सरकार अस्थिर है और जल्द ही गिर जाएगी, तो सुक्खू ने सवाल का सीधा जवाब नहीं देते हुए मीडिया से कहा कि यह बात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से पूछें.

Himachal: जयराम ठाकुर ने बीजेपी नेताओं को तैयार रहने को कहा

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने रविवार को नेतृत्व में बदलाव का संकेत देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा था. उन्होंने यह भी कहा था कि आने वाले दिनों में कुछ भी हो सकता है. ठाकुर ने कहा, कांग्रेस पार्टी के लिए सत्ता में बने रहना मुश्किल है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक स्थिति कांग्रेस के लिए गंभीर है. इससे पहले शनिवार को कैबिनेट बैठक के दौरान जबरदस्त नाटकीय स्थिति देखने को मिली, जब राजस्व मंत्री जगत नेगी बैठक बीच में छोड़कर चले गए और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी तीखी बहस के बाद बैठक से बाहर चले गए. हालांकि, दोनों मंत्रियों ने बाद में कहा कि उनकी अपनी व्यस्तताएं थीं और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा मनाए जाने के बाद रोहित ठाकुर लौट आए.

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने किया था क्रॉस वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में हाल में राज्यसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान राजनीतिक संकट पैदा हो गया जब कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायकों सहित नौ विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें