सद्दाम जैसे लुक वाले बयान पर बोले हिमंत बिस्व सरमा, कहा- दाढ़ी हटा लें तो नेहरू जैसे दिखेंगे राहुल गांधी
असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि उन्होंने राहुल गांधी के लुक को लेकर कुछ नहीं कहा है. सरमा ने ट्वीट के जरिए कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से सिर्फ इतना कहा है कि आपका चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा दिखने लगा है, लेकिन अगर आप अपनी दाढ़ी मुंडवा लेंगे तो आप नेहरू की तरह दिखने लगेंगे.
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लुक पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान को लेकर काफी बवाल हो रहा है. अब इसी कड़ी में असम के सीएम हिमंत बिस्व करमा ने कहा है कि उन्होंने राहुल गांधी के लुक के बारे में कुछ नहीं कहा है. सरमा ने ट्वीट के जरिए कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से सिर्फ इतना कहा है कि आपका चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा दिखने लगा है, लेकिन अगर आप अपनी दाढ़ी मुंडवा लेंगे तो आप नेहरू की तरह दिखने लगेंगे.
I did not say anything about his (Rahul Gandhi) look. I just said with time, your face has started looking the same as Saddam Hussein's, but if you shave your beard you will start looking like Nehru: Assam CM Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/dDerTZkHJ5
— ANI (@ANI) November 28, 2022
हिमंत बिस्व सरमा ने दिया था बयान: दरअसल, गुजरात चुनाव (Gujarat Election 2022) प्रचार के दौरान बीते दिनों हिमंत ने कहा था कि राहुल जी आपका चेहरा ऐसा हो जिसमें महात्मा गांधी, सरदार पटेल दिखाई दें. ऐसा नहीं जिसमें आप सद्दाम हुसैन जैसा नजर आएं. वहीं, हिमंत बिस्व सरमा के बयान को लेकर कांग्रेस की और से काफी विरोध किया गया था. बता दें, बीजेपी में शामिल होने से पहले हिमंत कांग्रेस नेता रह चुके थे. लेकिन उन्होंने बाद में बीजेपी जॉइन कर ली थी.
मल्लिकार्जुन खरगे पर टिप्पणी: इस कड़ी में आज एक बार फिर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि उनके साथ कोई चाय नहीं पीता. तो शायद राहुल गांधी खरगे जी के साथ चाय नहीं पीते और कांग्रेस ऐसी प्रथाओं का पालन करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पिछली तारीख की तस्वीर ट्वीट करनी चाहिए जिसमें उन्हें मल्लिकार्जुन खरगे के साथ चाय पीते हुए देखा जा सकता है.
Mallikarjun Kharge said, no one has tea with me. So maybe Rahul Gandhi doesn't have tea with Kharge ji & Congress follows such practices. Congress MP Rahul Gandhi should tweet a backdated picture in which he could be seen having tea with Mallikarjun Kharge: Assam CM HB Sarma pic.twitter.com/By3DwhZINV
— ANI (@ANI) November 28, 2022