पवन खेड़ा पर नरम हुए हिमंता बिस्वा सरमा, ट्वीट कर कहा- आरोपी ने बिना किसी शर्त के मांग ली माफी

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के पवन खेड़ा पर निशाना साधा है. निशाना साधते हुए हुए उन्होंने कहा कि- आरोपी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिना शर्त माफी मांगी है और उम्मीद है कि आगे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे. बता दें पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

By Vyshnav Chandran | February 24, 2023 2:06 PM
an image

Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिना किसी शर्त के उनसे माफी मांग ली है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आज दावा किया कि पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री पर किये गए आपत्तिजनक कमेंट के बाद उनसे माफी मांगी है और अब असम की पुलिस इस मामले को अपने अंतिम अंजाम तक लेकर जाएगी. आगे बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि- हम उम्मीद करते हैं कि सार्वजनिक जगहों की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए अब से किसी भी तरह के असभ्य भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.


ट्वीट कर कही यह बात

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट जारी किया और उसमें लिखा- कानून की महिमा हमेशा ही प्रबल रहेगी, आरोपी पवन खेड़ा ने बिना किसी शर्त के माफी मांग की है. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में सार्वजनिक स्थलों की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए अब से कोई भी राजनीतिक विमर्श में गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करेगा. केवल यही नहीं उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि- असम पुलिस इस मामले को इसके अंतिम अंजाम तक लेकर जाएगी.

असम पुलिस ने किया था गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गलत कमेंट करने के आरोप में पवन खेड़ा को असम पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, कुछ ही समय बाद पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गयी थी. बता दें पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर इंडिगो के फ्लाइट से नीचे उतारा गया था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. पवन खेड़ा कई अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर रायपुर जाने की तैयारी में थे. रायपुर में आज से कांग्रेस का तीन दिवसीय महाधिवेशन की शुरुआत होने वाली है. एयरपोर्ट पर उन्हें पकडे जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने एयरपोर्ट पर ही धरना दे दिया और केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Exit mobile version