Loading election data...

‘केजरीवाल ने एक शब्द और बोला तो करूंगा मुकदमा’, जानिए हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली के CM को क्यों दी चेतावनी?

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को चेताया कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो वह उनके खिलाफ मानहानि का वाद दायर करेंगे. इससे पूर्व दिल्ली विधानसभा में CM अरविंद केजरीवाल ने हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ बयान दिया था.

By Abhishek Anand | April 1, 2023 10:52 AM

गुवाहाटी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को चेताया कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो वह उनके खिलाफ मानहानि का वाद दायर करेंगे.

केजरीवाल को सरमा ने बताया कायर

केजरीवाल ने कथित तौर पर दिल्ली विधानसभा में कहा था कि सरमा के खिलाफ मामले हैं. वहीं सरमा ने एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्या देश में कहीं भी मेरे खिलाफ कोई प्राथमिकी या मामला है? मैं उन (केजरीवाल) पर मुकदमा करना चाहता था लेकिन एक कायर की तरह उन्होंने विधानसभा के अंदर बात की.’’

केजरीवाल को सरमा की चुनौती

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि एक व्यक्ति को विधानसभा में किसी के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि आरोपी वहां अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल दो अप्रैल को यहां आएं और कहें कि मैं भ्रष्ट हूं. अगले दिन मैं उनके खिलाफ मानहानि का वाद दायर करूंगा जैसा कि मैंने मनीष सिसोदिया के खिलाफ किया है.’

सिसोदिया पर भी किया था मानहानि का मुकदमा 

सरमा ने दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के खिलाफ कामरूप के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पिछले साल अगस्त में मानहानि वाद दायर किया था. नयी दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में शर्मा के खिलाफ कुछ आरोप लगाने के लिए यह वाद दायर किया गया था.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version