अंबेडकर जयंती पर राहुल ने किया ट्वीट, कहा- बाबासाहेब की बातें हमेशा हमारे मार्गदर्शक बने रहेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि हम डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर उनके जबरदस्त योगदान को नमन करते हैं. बाबासाहेब स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक सिद्धांतों के पुरोधा थे.
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारत के संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. अंबेडकर जयंती पर कांग्रेस ने राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय-सार्वभौमिक मूल्य बाबा साहेब अंबेडकर हमेशा हमारे मार्गदर्शक और शक्ति बने रहेंगे. भारत के संविधान निर्माता को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.
खरगे ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि हम डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर उनके जबरदस्त योगदान को नमन करते हैं. बाबासाहेब स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक सिद्धांतों के पुरोधा थे. हम सभी भारतीय संविधान के वास्तुकार के तौर पर उनका बहुत सम्मान करते हैं. खरगे ने ट्वीट किया कि उनकी बेहतरीन विरासत को संरक्षण के लिए निरंतर देखभाल की जरूरत है. आज बाबासाहेब और आधुनिक भारत के अन्य निर्माताओं द्वारा परिकल्पित हमारे संवैधानिक लोकतंत्री की नींव गंभीर खतरे में है. यह गंभीर आत्मनिरीक्षण का समय है.
लोकतंत्र को लेकर खरगे ने किया सवाल
मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने ट्वीट में सवाल किया कि क्या हम अपने लोकतंत्र की पतन की अनुमति देंगे और तानाशाही का मार्ग प्रशस्त करेंगे या अपने संविधान निर्माताओं के बेहतरीन आदर्शों को संरक्षित और सुरक्षित करने का प्रयास करेंगे? विकल्प केवल हमारे पास है. इससे पहले, शुक्रवार की सुबह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार और अन्य नेताओं ने दिल्ली में संसद भवन के लॉन में डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह में हिस्सा लिया.
इन नेताओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित की
उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अंबेडकर सर्किल स्थित बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी शिमला में अंबेडकर चौक पर डॉ अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी.