Rajpath and Kartavya Path: मोदी सरकार ने पहले भी बदला है दिल्ली के सड़कों का नाम, अब राजपथ की बारी!

Rajpath and Kartavya Path: दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलने जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 9:58 PM

Rajpath and Kartavya Path: केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलने जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का फैसला किया है और अब इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. बता दें कि दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन (रायसीना हिल) तक के मार्ग को अभी राजपथ के नाम से जाना जाता है. इसी जगह हर साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड और झांकियां भी निकाली जाती हैं. बता दें कि सरकार ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का फैसला किया है. ब्रिटिशकाल में राजपथ को किंग्सवे के नाम से जाना जाता था.

केंद्र जल्द जारी किया जा सकता है नोटिफिकेशन

बता दें कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ करने के संबंध में सात सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई है और ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इस प्रस्ताव को परिषद के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. ब्रिटिशकाल में राजपथ को किंग्सवे के नाम से जाना जाता था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लाग्ने के बाद केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.

मोदी सरकार ने पहले भी बदला है दिल्ली के सड़कों का नाम

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में भी दिल्ली के कई सड़कों के नाम बदले है. अपने पहले कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार ने साल 2016 में दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास की ओर जाने वाले रेस कोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया था. वहीं, 28 अगस्त 2015 को औरंगजेब रोड का नाम भी बदलकर मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखा गया था.

Also Read: Central Vista: राजपथ का नाम बदल रही है केन्द्र सरकार, अब इस नाम से जाना जाएगा

Next Article

Exit mobile version