हत्या के मामले में त्रिपुरा की टीएमसी नेता शायनी घोष गिरफ्तार, भाजपा कार्यकर्ताओं को कुचलने का है आरोप
एडिशनल एसपी का कहना है कि शायनी घोष को आईपीसी की धारा 307 और 153 के तहत गिरफ्तार कया गया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि शायनी पर हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया है.
टीएमसी यूथ कांग्रेस की चीफ शायनी घोष को अगरतला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर भाजपा कार्यकर्ताओं को कुचलने का आरोप लगा है. वेस्ट त्रिपुरा के एडिशनल एसपी बीजे रेड्डी ने बताया कि शायनी घोष को प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया है.
TMC Youth Congress chief Saayoni Ghosh arrested by Agartala Police for allegedly trying to mow down BJP workers at a public meeting
She has been arrested based on preliminary evidence. We've registered a case under sections 307, 153 of IPC: BJ Reddy, Addl SP (Urban),West Tripura pic.twitter.com/6SvcI6V5rd
— ANI (@ANI) November 21, 2021
एडिशनल एसपी का कहना है कि शायनी घोष को आईपीसी की धारा 307 और 153 के तहत गिरफ्तार कया गया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि शायनी पर हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया है.
Tripura: Several people injured in an attack on the residence of TMC state unit's Steering Committee chief Subal Bhowmik in Bhagaban Thakur Chowmuni area of Agartala
Personnel of police and Tripura State Rifles deployed in the area. pic.twitter.com/GjEGe8DaPv
— ANI (@ANI) November 21, 2021
Also Read: आजादी के 75 साल बाद देश को जितना आगे बढ़ना चाहिए था, नहीं बढ़ पाया है : मोहन भागवत
वहीं शायनी घोष ने ट्वीट किया है कि वे 20 नवंबर को अपनी कार से जा रही थी, उसी रास्ते में बिप्लव देव एक सभा कर रहे थे. अचानक भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला बोल दिया.
शायनी घोष की गिरफ्तारी आज सुबह हुई है. आज सुबह पुलिस उस होटल पहुंची जहां शायनी घोषण ठहरी हुई हैं और उनसे पूछताछ किया. पुलिस ने उन्हें थाना आने को कहा. थाने में भी उनपर हमला हुआ और बाद में उनकी गिरफ्तारी हुई.
शायनी घोष की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर बिप्लव देव को बेशर्म बताया है. वे आज ही त्रिपुरा आना चाहते थे, लेकिन उनके प्लेन को अगरतला में उतरने की इजाजत नहीं दी गयी. टीएमसी कल दिल्ली में त्रिपुरा की घटना का विरोध करते हुए प्रदर्शन करेगी.
शायनी घोष की गिरफ्तारी के बाद अगरतला के भगवान ठाकुर चौमुनि इलाके में टीएमसी की राज्य इकाई की संचालन समिति के प्रमुख सुबल भौमिक के आवास पर हमला हुआ है जिसमें कई लोग घायल हो गये हैं. पुलिस और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान इलाके में तैनात हैं.
Posted By :Rajneesh Anand