जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के A++ श्रेणी का टॉप कमांडर डॉ. सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर मारा गया. भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा मिलकर चलाये गये अभियान में इस खतरनाक आतंकी को मार गिराया गया. श्रीनगर इलाके के रंगरेथ में यह मुठभेड़ हुई. सेना के जवानों को इस हमले में बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है.
We got info last night about a terrorist present at a house in Srinagar.Operation was launched & during encounter today, he was killed. We're 95% certain that he's Hizbul Mujahideen Chief Commander. One suspect arrested. It's a great achievement of our security forces: Kashmir IG pic.twitter.com/3E7DF9ErX2
— ANI (@ANI) November 1, 2020
जम्मू कश्मीर के डी जी पी दिलबाग सिंह ने आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए कहा- डॉ सैफुल्ला जो हिजबुल का टॉप कमांडर था मारा गया. यह ऑपरेशन सफल रहा
सैफुल्ला को मौत के घाट उतारने के बाद कश्मीर के आईजी ने कहा, हमें देर रात यह जानकारी मिली की आतंकी एक घर में छिपे हैं. हमने तुरंत छापेमारी की और इलाके को घेर लिया और उसे मार गिराया गया . एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
Dr Saifullah who was number one commander of Hizbul Mujahideen has been killed in the encounter. It was a very successful operation: Jammu and Kashmir DGP Dilbag Singh https://t.co/a6ycuuyXdh pic.twitter.com/6BX3yCvHSE
— ANI (@ANI) November 1, 2020
आतंकी को चारो तरफ से घेर लिया गया था जिसमें सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने साझा ऑपरेशन में इसे पूरा किया. सेना के जवानों ने जब आतंकी के भागने का कोई रास्ता नहीं छोड़ा तो उपद्रवियों ने इस इलाके में हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिये.
Also Read: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की फिसली जुबान कहा, विश्वास दिलाओ हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा
उनकी कोशिश थी कि किसी तरह आतंकी के भागने में मदद की जाये. हिंसक प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे. किसी तरह इन पर नियंत्रण पाया गया.
जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का भी मौका दिया लेकिन दूसरी तरफ से गोलियां चली. जवाब में सेना भी फायरिंग शुरू की. इस ऑपरेशन में हिजबुल का टॉप कमांडर सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर मारा गया .
Also Read: भाजपा बनने के चक्कर में कांग्रेस खत्म हो जायेगी : शशि थरूर
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि हमनें ऑपरेशन में सैफुल्लाह नाम के कमांडर को मार गिराया है. अभी उसकी पहचान की जा रही है, लेकिन 95 फीसदी तय है कि यह सैफुल्लाह ही है. इसके अलावा एक संदिग्ध आतंकी अरेस्ट भी किया गया है. डॉ. सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर की तलाश सुरक्षा बलों को लंबे समय से थी. रियाज नाइकू के बाद उसने इस इलाके की कमान संभाली थी. वह कई हमलों में शामिल भी रहा है.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak