HMPV Virus : चीन में फैले एचएमपीवी वायरस से भारत के लोगों को कितना खतरा? जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा

HMPV Virus : चीन में फैले एचएमपीवी वायरस से भारत के लोगों को क्या डरने की जरूरत है? जानें एक्सपर्ट की राय जो ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक के बाद आई.

By Amitabh Kumar | January 5, 2025 8:36 AM

HMPV Virus : चीन में एचएमपीवी (HMPV) वायरस ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. भारत इसको लेकर अलर्ट है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के फैलने की आशंका के बीच लोगों से चिंता नहीं करने को कहा है. मंत्रालय ने कहा कि भारत सांस संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार है. चीन में स्थिति उतनी खराब नहीं है. पिछले कुछ हफ्तों में चीन में सांस संबंधी बीमारी बढ़ने की खबरों के बीच, दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अध्यक्षता में एक ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक हुई.

एचएमपीवी वायरस को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय?

ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ), डिजास्टर मैनेजमेंट (डीएम) सेल, इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी), नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी), नेशनल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर), इमरजेंसी मेडिकल रिलीफ (ईएमआर) और एम्स दिल्ली सहित अस्पतालों के कई एक्सपर्ट ने भाग लिया. एचएमपीवी के बारे में एक विस्तृत बैठक के बाद, मंत्रालय इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि चीन में स्थिति चल रहे फ्लू के मौसम को देखते हुए अनयूजुअल नहीं है. मंत्रालय ने आगे कहा, ”रिपोर्ट यह भी बताती है कि वर्तमान में मरीज के बढ़ने का कारण इन्फ्लूएंजा वायरस, आरएसवी और एचएमपीवी है, जो इस मौसम के दौरान होने वाले सामान्य रोगजनक हैं.”

ये भी पढ़ें : चीन में नये वायरस से दहशत में लोग! अस्पताल का वीडियो देखकर डर जाएंगे आप भी

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के लक्षण क्या हैं?

HMPV के सामान्य लक्षण में खांसी, जुकाम,बुखार, नाक बंद होना है.

HMPV के संक्रमण का समय क्या हैं?

यू.एस. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, HMPV के लक्षण सर्दियों के संक्रमण (जैसे सामान्य सर्दी और फ्लू) के समान होते हैं. वायरस से संक्रमित होने के बाद लक्षण आमतौर पर 3-6 दिन के भीतर दिखाई देने लगते हैं.

HMPV से किसको ज्यादा खतरा?

HMPV से सबसे ज्यादा छोटे बच्चे, वृद्ध व्यक्ति, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग, पहले से सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित मरीज को ज्यादा खतरा होता है.

ये भी पढ़ें : चीन में फैला HMPV Virus क्या है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Next Article

Exit mobile version