18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2023: बिभर्ते ने मनाई झुग्गियों के बच्चों के साथ होली

होली खेलने के दौरान बिभर्ते ने गाजियाबाद यूपी के मलिन बस्तियों में रहने वाले लगभग 200 बच्चों को गुलाल का पैकेट और मिठाई के पैकेट बांटे, ताकि वो अपनी होली अच्छे से मना सके.

देशभर में इस समय होली का त्योहार जमकर मनायी जा रही है. लोग इस बार दो दिन तक होली मना रहे हैं. इस त्योहार में गरीब बच्चों के साथ होली मनाने का फैसला बिभर्ते ने किया. स्लम्स में रहने वाले गरीब बच्चों के चेहरे में मुस्कान लाने के लिए बिभर्ते ने पूरी कोशिश की और होली खेलने के लिए उनकी बस्ती में पहुंच गये.

बच्चों में बांटी गयी मिठाई और गुलाल के पैकेट

होली खेलने के दौरान बिभर्ते ने गाजियाबाद यूपी के मलिन बस्तियों में रहने वाले लगभग 200 बच्चों को गुलाल का पैकेट और मिठाई के पैकेट बांटे, ताकि वो अपनी होली अच्छे से मना सके.

नोएडा और दिल्ली में स्लम्स के बच्चों के साथ मनायी जाएगी होली

बिभर्ते अपने प्रयास समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहयोग और सद्भाव के तहत आज की तरह कल भी नोएडा और दिल्ली में स्लम्स के बच्चों के साथ होली मनाएगी. बिभर्त उन लोगो का भी धन्यवाद करती है जिनहोने हमें वित्तीय सहयोग दिया , ताकि हम वंचित लोगों को मिठाई गुलाल दे सके और उनके साथ होली मना सके. एनजीओ की तरफ से मोहन सिंह (आशु भाई), अनुपम कुमारी, प्रीति सिंह, शीतल रस्तोगी, गुरजीत सिंह और सचिन केशरी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें