कोरोना वायरस खतरे के चलते देश में सावधानी पूर्वक मनायी गई होली

देश भर में मंगलवार को धूम धाम के साथ रंगों का त्यौहार होली मनाया गया . हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ को देखते हुए लोगों ने सावधानी बरती और भीड़ में शामिल होने से परहेज किया.

By Pritish Sahay | March 11, 2020 2:22 AM

नयी दिल्ली : देश भर में मंगलवार को धूम धाम के साथ रंगों का त्यौहार होली मनाया गया . हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ को देखते हुए लोगों ने सावधानी बरती और भीड़ में शामिल होने से परहेज किया. मुंबई में होलिका दहन के मौके पर सोमवार की रात कोरोना वायरस का “पुतला” जलाया गया. होली से संबंधित विभिन्न घटनाओं में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई जिनमें से 13 ओडिशा के निवासी थे.

कोरोना वायरस के खतरे के चलते राष्ट्रीय राजधानी में होली के पर्व पर उत्साह में कमी देखी गई. उत्तर पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में अधिकतर लोगों ने अपने घरों के भीतर ही होली खेली और सड़क पर भारी सुरक्षाबल तैनात रहा. बहुत से लोगों ने जहां पूरी तरह होली नहीं मनाई, वहीं कुछ लोग बिना रंगों के एकत्रित होकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते दिखाई दिए. कुछ लोगों ने केवल गुलाल से होली खेलने को प्राथमिकता दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को होली के अवसर पर शुभकामनाएं दीं.

पंजाब और हरियाणा में भी होली के अवसर पर उदासीन माहौल रहा और लोगों ने भीड़ में शामिल होने से परहेज किया. हालांकि सिख पर्व होला मोहल्ला के अवसर पर आनंदपुर साहिब स्थित गुरुद्वारा केसगढ़ साहिब में बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. राजस्थान में पिछले सप्ताह एक इतालवी दंपति में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद लोगों ने एहतियात और सुरक्षा को प्रमुखता दी.

कोरोना वायरस के कारण जयपुर में होली के रंग में भंग पड़ा नजर आया और ज्यादातर लोगों ने छोटे समूहों में ही पर्व का आनंद लिया. मध्यप्रदेश में कमलनाथ नीत सरकार पर जहां राजनीतिक संकट छाया रहा वहीं विपक्षी दल भाजपा ने भोपाल में पार्टी कार्यालय में होली का पर्व जोरशोर से मनाया. पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने कमलनाथ सरकार पर मंडराते अनिश्चितता के बादलों की ओर संकेत करते हुए कहा की वे होली और समय से पहले दिवाली आने के कारण खुश हैं.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और अधिकांश क्षेत्रों में होली का त्योहार कोरोना वायरस के खतरे के चलते फीका रहा. अधिकारियों की तरफ से लगातार एहतियात बरतने की अपील की जाती रही. दक्षिण मुंबई के वर्ली इलाके में सोमवार को लोगों ने कोरोना वायरस का पुतला जलाया और जिसका नाम “कोरोनासुर” रखा गया था. बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सड़क पर समर्थकों की भीड़ के साथ ढोलक लेकर ‘फगुवा’ गाते हुए अपने पिता की याद दिलाई.

गुजरात में लोगों ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सावधानी पूर्वक होली का त्यौहार मनाया. एक आयोजक ने संक्रमण की जांच के लिए हाथ में पकड़े जा सकने वाले थर्मल डिटेक्टर की भी व्यवस्था की थी. गोवा में मुख्य समारोह का आयोजन पणजी शिगमोत्सव समिति द्वारा ऐतिहासिक आजाद मैदान में किया गया था जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.

एक आयोजक ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बंद कमरे की बजाय खुले मैदान में उत्सव मनाया गया. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कादीपुर गांव में होली मनाए जाने के दौरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. ओडिशा में होली के उत्सव के बाद नहाने के दौरान कम से कम दस लोग डूबकर मर गए और एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई.

पश्चिम बंगाल में के नदिया जिले में ‘डोल जात्रा’ उत्सव मनाने के बाद एक तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई. गुजरात में होली खेलने के बाद तालाब में नहाते समय चार लोगों के मरने की खबर आई. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में एक नहर में डूबने से 32 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई. ओडिशा के कटक शहर के बाहरी इलाके में होली खेलने के बाद नदी में नहाते समय डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई.

राष्ट्रपति कोविंद, उप राष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी और कई अन्य नेताओं ने लोगों को होली के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. कोविंद ने ट्वीट किया, “सभी को होली की शुभकामनाएं. रंगों का त्यौहार होली वसंत और हमारे समाज के बंधुत्व का उत्सव है. सभी के जीवन में यह शांति, खुशी और संपन्नता लेकर आए यही कामना है.”

नायडू ने ट्वीट किया, “इस होली पर आइए हम दोस्ती और मेलजोल के सबंधों को और प्रगाढ़ करें जो हमारे समाज को जोड़कर रखते हैं.” दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस साल होली का पर्व नहीं मनाया. उन्होंने पहले कहा था कि वे पिछले महीने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा और कोरोना वायरस के खतरे के चलते होली नहीं खेलेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, “होली की शुभकामनाएं. होली खेलते समय अपना ध्यान रखें. स्वयं को कोरोना वायरस से बचाएं.”

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी होली नहीं मनाई. उनके निकटस्थ सूत्रों ने बताया कि सावंत अपने चुनाव क्षेत्र संकेलिम में प्रचार में व्यस्त थे जहां 22 मार्च को जिला परिषद चुनाव होने वाले हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी लोगों को होली के अवसर पर शुभकामनाएं दीं.

Next Article

Exit mobile version