Holi 2020 : होली खेलने के दौरान गयी 27 की जान, दोस्त ने काट लिया दोस्त का कान

Holi 2020 : होली खेलने के दौरान देशभर में 27 लोगों की जान चली गयी.

By Amitabh Kumar | March 11, 2020 8:06 AM

Holi 2020 : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो लोगों ने अपने बस कंडक्टर दोस्त से होली के लिए पैसे मांगे और जब उसने मना कर दिया तो दोनों ने उस पर हमला कर दिया. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सोमेश्वर पफाल और पंकज इंग्ले ने अपने दोस्त अरविंद गिरि से पैसे मांगे और जब उसने मना कर दिया तो सोमेश्वर ने उनका कान काट लिया, जबकि दूसरे ने उन पर हमला किया.

पुलिस ने बताया कि घटना गांधीनगर इलाके में हुई. दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, देश भर में मंगलवार को धूम धाम के साथ रंगों का त्यौहार होली मनाया गया. हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ को देखते हुए लोगों ने सावधानी बरती और भीड़ में शामिल होने से परहेज किया. मुंबई में होलिका दहन के मौके पर सोमवार की रात कोरोना वायरस का “पुतला” जलाया गया.

जानकारी के अनुसार होली से संबंधित विभिन्न घटनाओं में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गयी जिनमें से 13 ओडिशा के निवासी थे. कोरोना वायरस के खतरे के चलते राष्ट्रीय राजधानी में होली के पर्व पर उत्साह में कमी देखी गयी. उत्तर पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में अधिकतर लोगों ने अपने घरों के भीतर ही होली खेली और सड़क पर भारी सुरक्षाबल तैनात रहा. बहुत से लोगों ने जहां पूरी तरह होली नहीं मनायी, वहीं कुछ लोग बिना रंगों के एकत्रित होकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते दिखाई दिये. कुछ लोगों ने केवल गुलाल से होली खेलने को प्राथमिकता दी.

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कादीपुर गांव में होली मनाये जाने के दौरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये. ओडिशा में होली के उत्सव के बाद नहाने के दौरान कम से कम दस लोग डूबकर मर गये और एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. पश्चिम बंगाल में के नदिया जिले में ‘डोल जात्रा’ उत्सव मनाने के बाद एक तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चों की मौत हो गयी.

गुजरात में होली खेलने के बाद तालाब में नहाते समय चार लोगों के मरने की खबर आयी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में एक नहर में डूबने से 32 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गयी. ओडिशा के कटक शहर के बाहरी इलाके में होली खेलने के बाद नदी में नहाते समय डूबने से दो लड़कों की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version