Holi Wishes 2022: पीएम मोदी ने दी होली की शुभकामनाएं, जम्मू-कश्मीर में जवानों के साथ रंग खेलेंगे अमित शाह
Holi Wishes 2022: पूरे देश में होली की धूम है. होली के रंग में हर कोई रंगा नजर आ रहा है. अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि, आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए.
Holi Wishes 2022: पूरे देश में होली की धूम है. होली के रंग में हर कोई रंगा नजर आ रहा है. हालांकि देश के कुछ हिस्सों में कल भी होली मनाई जाएगी. कोरोना प्रोटोकॉल के बीच पूरे देश में होली धूमधाम से मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की बधाई दी है. अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि, आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए.
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2022
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी है. अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि, सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. रंग, उमंग और हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे. बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 18 मार्च से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वो जवानों के साथ होली खेलेंगे. इस दौरान शाह परिसीमन, अमरनाथ यात्रा और प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा पर भी चर्चा करेंगे.
सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे। pic.twitter.com/QkaEAegh0i
— Amit Shah (@AmitShah) March 18, 2022
होली के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को रंगों के त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं. राहुल गांधी ने अपने संदेश में कहा कि, दिलों को जोड़ने वाले त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
दिलों को जोड़ने वाले त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!#HappyHoli pic.twitter.com/FpDgb56EDs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 18, 2022
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बार जम्मू में जवानों के साथ होली मनाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह का कार्यक्रम पहले 19 मार्च को था. बता दें, जम्मू कश्मीर में शाह सीआरपीएफ के जवानों और उनके परिवारों के साथ होली खेलेंगे. होली की धूम पूरे देश में दिखाई दे रही है. होली की शुरूआत कई जगहों पर लोगों ने पूजा कर की. मथुरा में लोगों ने वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में होली का जश्न मनाया. तो वहीं. मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में होली के मौके पर लोगों ने पूजा की.
Posted by: Pritish Sahay