देश के कई शहरों में ट्रैफिक की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. जिसे कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को चौक-चौराहों पर रात-दिन पसीना बहाना पड़ता है. कई बार तो ट्रैफिक पुलिस और वाहन चालकों के बीच विवाद की खबरें भी मीडिया में आप पढ़ते होंगे. लेकिन उत्तराखंड से एक ऐसे होमगार्ड का ट्रैफिक संभालते वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी रोमांचित हो जायेंगे.
होमगार्ड जोगेंद्र कुमार चेहरे पर मुस्कान लिये संभालते हैं ट्रैफिक
देहरादून के सिटी हार्ट अस्पताल के पास ट्रैफिक पुलिस के जवान के तौर पर तैनात होमगार्ड जोगेंद्र कुमार एक अनोखे तरीके से वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करते हैं. उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. होमगार्ड जोगेंद्र की खासियत है कि वो डांस करते हुए और चेहरे पर मुस्कान लिये ट्रैफिक संभालते हैं. उन्हें इस तरह ट्रैफिक संभालते हुए देखकर वाहन चालक भी रोमांचित हो रहे हैं.
#WATCH | Uttarakhand: Jogendra Kumar, a Home Guard deployed as a Traffic Police personnel near City Heart Hospital in Dehradun, controls the vehicular movement of traffic in a unique way. pic.twitter.com/zy2yyrhMio
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022
सिग्नल में लोग ऊब न जायें, इसलिए करते हैं एंटरटेनमेंट
होगार्ड जोगेंद्र कुमार ने ट्रैफिक संभालने के अपने अनोखे अंदाज के बारे में बताया, मैं एक अनोखा तरीका लेकर आया हूं, यह लोगों को खुश करता है. वे इसका आनंद लेते हैं. उन्होंने आगे बताया, मैंने ऐसा इसलिए करता हूं, जिससे लोग ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने पर ऊब न जाएं. मैं अपने काम का आनंद लेता हूं.
Also Read: Jharkhand News : CCTV से अपराध व ट्रैफिक की होगी निगरानी, जमशेदपुर शहर में बनेगा कंट्रोल कमांड सेंटर
सोशल मीडिया पर ऐसी और भी वीडियो वायरल
अनोखे अंदाज में ट्रैफिक संभालने का वीडियो सोशल मीडिया पर पहली बार वायरल नहीं हुआ है, बल्कि इससे पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें पुलिस के जवान को आप डांस करते हुए ट्रैफिक सिग्नल में लोगों को रोमांचित करते देख सकते हैं.
Also Read: Exclusive: 10 वर्षों के दौरान पटना में बढ़े 11 लाख वाहन, पर नहीं बढ़ा ट्रैफिक पुलिस का स्ट्रेंथ